International flights को लेकर फैसला, इन देशों को छोड़ दुनिया में कहीं भी जा सकेंगे

Akanksha
Published on:
Flights

नई दिल्ली। एक लंबे इंतजार के बाद अब एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें (International Flights) को शुरू करने का फैसला लिया गया है। वहीं सूत्रों के अनुसार सरकार आगामी 15 दिसंबर से रेगुलर बेस पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दे सकती है। हालांकि कुछ देशों के लिए उड़ानों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। ये वो देश है जो वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण (Covid-19 Infection) से अभी भी जुंझ रहे है। वहीं इससे पहले बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) की तरफ से भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया था।

ALSO READ: एक बैंक के डूबने से कई बैंकों पर असर पड़ता है SBI के पूर्व चेयरमैन ने कहा

सूत्रों का कहना है कि, लगभग 14 ऐसे देश हैं जो उड़ानों (International flight services) के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। जहां कोरोना के मामलों के फिर से बढ़ने की वजह से उन सभी देशों में अभी भी प्रतिबंध लगा रहेगा। बता दें कि, इन प्रतिबंधित देशों की लिस्ट में यूरोपीय संघ और कुछ अन्य देश भी शामिल हैं जहां कोरोना के नए संस्करण का पता चला है। नागरिक उड्यन मंत्रालय ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने से पहले अलग अलग देशों में कोरोना के जोखिम के आधार पर तीन श्रेणियां बनाई जाएंगी।