कॉमनवेल्थ गेम्स : सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम, जबकि बिना कोई मैच जीते पाकिस्तान हुई बाहर

Shivani Rathore
Published on:

इंग्लैंड के बर्मिघम में जारी राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games) 2022 में भारतीय खिलाडियों का जबरजस्त प्रदर्शन जारी है। गोल्ड , सिल्वर और ब्रॉन्स तीनों वर्गों के पदक अब तक भारतीय खिलाडी हासिल कर चुके हैं। इस सिलसले को कायम रखते हुए कल बुधवार की रात हुए महिला क्रिकेट मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बारबाडोस महिला क्रिकेट टीम को 100 रनों के बड़े अंतर हराया। इस बड़ी जीत के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स के महिला क्रिकेट टूनामेंट के सेमीफाइनल (Semi Final) में अपनी जगह पक्की कर ली है।जबकि बिना कोई मैच जीते पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गई।

Also Read-शेयर बाजार : आज इन कंपनियों में करें निवेश, मिल सकता है बड़ा रिटर्न

इन खिलाडियों का चला बल्ला

बारबाडोस महिला क्रिकेट टीम से हुए T 20 क्रिकेट मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए शेफाली वर्मा ने 26 बॉल पर 43 रनों का योगदान दिया। जेमिमाह रोड्रिग्ज 46 बॉल पर 56 रन बनाकर नॉट आउट रहीं। इसके साथ सबसे आखिर में दीप्ति शर्मा ने 28 गेंदों पर 34 रन बनाए। भारतीय टीम ने कुल 162 रन अपनी पारी में बनाए।

Also Read-पेट्रोल-डीजल की कीमतें कब तक रहेंगी स्थिर? जानें दिल्ली से मुंबई तक प्रमुख शहरों का रेट

गेंदबाजी में इनका रहा बोलबाला

बल्लेबाजी में 162 रन बनाकर गेंदबाजी में भी भारतीय महिला क्रिकेटरों का शानदार प्रदर्शन रहा। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने जहां 10 रन देकर 4 विकेट हासिल किए वहीं मेघना सिंह, स्नेह राणा, राधा यादव और हरमनप्रीत कौर ने 1-1 विकेट चटकार कर भारतीय टीम को जीत का हार पहनाया। पूरी बारबाडोस टीम 62 रनों पर ही सिमत के रह गई।