Cobra Ka Video: 12 फीट लंबे विशाल कोबरा को देख सहम गए लोग! खूब वायरल हो रहा वीडियो

Shivani Rathore
Published on:
Cobra Ka Video: 12 फीट लंबे विशाल कोबरा को देख सहम गए लोग! खूब वायरल हो रहा वीडियो

Cobra Ka Video: कोबरा सांपों का राजा कहलाता है। यदि किंग कोबरा किसी को काट ले तो उसकी जान जाना निश्चित ही हो जाती है। यहां तक की लोग कोबरा को वीडियो में देखकर भी सहम जाते हैं। अगर क्या हो जब 12 फीट लंबा विशाल कोबरा आपके सामने आ जाए? ऐसा ही हुआ कर्नाटक में एक युवक के साथ। उसके घर 12 फीट लंबा कोबरा आ गया, उसे देखने वाले सभी लोग से गए। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Flipkart-Amazon की सेल में OnePlus के इस फोन पर मिल रहा 19,250 का Discount , यह है Offer

पेड़ पर चढ़ गया कोबरा

वीडियो में आप देखेंगे कि सांप रिहायशी इलाके की एक मुख्य सड़क पार कर रहा था, लेकिन लोगों से परेशान होकर सांप ने वहां बने घर के गार्डन में खुद को सुरक्षित कर लिया और झाड़ियां में जाकर छुप गया। इसके बाद घर के लोगों ने सांपों के लिए काम करने वाली संस्था से संपर्क किया। टीम ने उन्हें सतर्क रहने के लिए कहा। इसके बाद जब सांप पकड़ने के लिए टीम वहां पहुंची तो सांप को देखकर टीम के सदस्य भी एक बार के लिए सहम गए।

Mansoon Car Care Tips: कार में घुस जाए बारिश का पानी तो यह टिप्स नुकसान होने से बचाएगी

देखें वीडियो (Cobra Ka Video)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Giri (@ajay_v_giri)

जंगल में छोड़ा सांप

सांप पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची टीम ने स्थानीय लोगों और संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में सांप को जंगल में छोड़ दिया हालांकि साहब को पकड़ने के लिए टीम के भी पसीने छूट गए। क्योंकि सांप काफी बड़ा था। टीम ने एक कपड़े के बैग का सहारा लिया, इसके बाद उसमें मोटा पाइप लगाकर सांप को बैग के अंदर डाला और सावधानी से बैग उठाकर उसे जंगल में छोड़ दिया गया। (Cobra Ka Video)

Sawan 2024 : सावन में क्यों वर्जित होता है नॉनवेज और मदिरापान? शिवपुराण में महादेव ने कही हैं ये बात