कोरोना: देश में पहली बार सामने आए 75 हजार से ज्यादा केस

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 27, 2020
corona cases

 

नई दिल्ली: देश में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना ने अपने ही अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 75 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है, वहीं, 1023 मरीजों की मौत भी हुई है। ये पहली बार है जब एक दिन में कोरोना के इतने मामले सामने आए हो। इसी के साथ भारत में कुल कोरोना मामले का आंकड़ा 33 लाख पार कर गया है। यहां इस महामारी से मरने वालों की संख्या 60 हजार से ज्यादा हो चुकी है।

पंजाब में विधानसभा सत्र से पहले कोरोना का कहर टूटा है। एहतियातन की गई जांच में पंजाब के कुल 23 विधायक कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित विधायकों में कांग्रेस के 13, अकाली दल के 6, आम आदमी पार्टी के 3 और एक निर्दलीय शामिल हैं।

वहीं, दिल्ली में कोरोना की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है। बुधवार को राजधानी में 1693 नए मरीज सामने आए, जो बीते डेढ़ महीने में सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 11 जुलाई को एक दिन में 1781 मामले दर्ज हुए थे। बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी माना कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है, लेकिन उन्होंने दावा किया कि हालात काबू में हैं और टेस्टिंग दोगुनी कर दी जाएगी।

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने राज्य में 20 सितंबर तक स्कूल कॉलेज बंद रखने का एलान किया है.। ममता सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी होने से पहले अपना फैसला कर लिया है। इसके अलावा प. बंगाल में हफ्ते में दो दिन का लॉकडाउन सितंबर में भी जारी रखा जाएगा। इसके अलावा 1 सितंबर से कोलकाता को देश के 5 बड़े शहरों से जोड़ने वाली उड़ानें भी शुरू कर दी जाएंगी।

आंध्र प्रदेश में बुधवार को करीब 11 हजार नए मरीज सामने आए और 81 मरीजों की मौत हो गई। कर्नाटक में साढ़े 8 हजार नए मामले सामने आए जबकि 133 लोगों की मौत हो गई। वहीं तमिनलाडु में करीब 6 हजार मामले सामने आए और 118 लोगों की मौत हो गई। केरल में भी संक्रमण की रफ्तार बढ़ती दिख रही है। बुधवार को यहां 2476 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले, जो अभी तक का रिकॉर्ड है।