इंदौर में सोमवार शाम एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। एक ट्रक ने कई राहगीरों को टक्कर मार दी, जिससे कई लोग घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार घटनास्थल पर 10 से 12 लोगों की मौत की भी सूचना मिली है। इसके बाद, गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी।
यह हादसा इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर स्थित शिक्षक नगर इलाके में हुआ। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं।
विधायक गोलू शुक्ला ने जताया दुख
View this post on Instagram
इंदौर के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है। अपने सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा की “इंदौर शिक्षक नगर में हुए इस दर्दनाक हादसे की खबर अत्यंत दुखद है। इस हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ और दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। इस दुख की घड़ी में मैं दिवंगतों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ कीं उन्हें इस असहनीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति”