कोरोना की रफ़्तार पर नहीं लग रहा ब्रेक, एक दिन में 78 हजार से ज्यादा मामले

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 1, 2020
corona cases

नई दिल्ली: देश में कोरोना की रफ़्तार पर ब्रेक लगता नजर नहीं आ रहा है। 24 घंटे में 78,512 नए मामले सामने आए और इस तरह कुल मामलों की तादाद बढ़कर 36 लाख के पार पहुंच गई। 24 घंटे में कोरोना से 971 लोगों जान गई। अब मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 64,469 पर पहुंच गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के हर रोज 75 हजार से ज्यादा नए केस आ रहे हैं।

देश में अनलॉक चार का दौर आज से शुरू हो रहा है। इसमें कुछ छूट दी गई है. लेकिन ज्यादातर छूट की मियाद सात सितंबर या उसके बाद शुरू होगी। मेट्रो को 7 सितंबर से शुरू किया जाएगा. क्या इंतजाम होंगे इस पर आज बैठक होगी। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए गाजियाबाद में धारा 144 की मियाद बढ़ा दी गई है। अब 30 सितंबर तक भीड़ जुटने पर मनाही होगी।

दुनियाभर में कोरोना के मामले अब 2.54 करोड़ के पार पहुंच गए हैं। वहीं इस महामारी से अबतक 8.50 लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवां दी है। अमेरिका, ब्राजील और भारत इस संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित देश हैं। हांगकांग में लगभग 5 लाख लोगों ने निशुल्क कोरोना वायरस टेस्ट कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। ये कार्यक्रम आज से शुरू हो रहा है। टेस्ट की इच्छा रखने वाले सभी लोग बिना किसी खर्च के कोरोना टेस्ट कर पाएंगे।