Bihar News: तेजस्वी यादव ने सीएम नितीश कुमार पर कसा तंज, कहा- साल 2024 में ही जेडीयू खत्म हो जाएगी

Share on:

बीतें कुछ दिन से लगातार बिहार की राजनीति में सियासी हलचल जारी है। माना जा रहा है कि आज इस सियासी घमासान का अंतिम दिन होगा। आज एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री ने अपना गठबंधन बदल लिया है। अब उन्होंने बीजेपी के साथ आगे बढ़ने का प्रण लिया है। आपको बता दें कि आज दोपहर करीब 11 बजे बिहार के पूर्व सीएम नितीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को इस्तीफा सौंप दिया था।

इसी बीच नितीश कुमार के इस्तीफे के बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नितीश कुमार पर कसा तंज। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई, साथ ही नौजवानों को नौकरी देने के बारे में बात की। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार थके हुए मुख्यमंत्री हैं। जो बिहार में 17 साल से नहीं हुआ, वह 17 महीनों में हमने कर दिखाया।

उन्होंने कहा ‘हमें किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, हमारी किसी से कोई नाराजगी भी नहीं है। आरजेडी नेता ने कहा कि साल 2024 में ही जेडीयू खत्म हो जाएगी। अभी तो खेल शुरू हुआ है। हम बीजेपी के लोगों का धन्यवाद करते हैं, जो वह नीतीश कुमार को अपने साथ ले गए। तेजस्वी यादव ने कहा, “हमने जो काम किया है उसका श्रेय हमें क्यों नहीं लेना चाहिए?

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री कहते थे कि नौकरी देना नामुमकिन है, हमने नौकरियां दीं और दिखाया कि ये मुमकिन है।17 साल बीजेपी-जेडीयू की सरकार थी लेकिन जो काम 17 महीने में हुआ वह 17 साल में नहीं हो सका। जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि नीतीश के बीजेपी के साथ जाने से इंडिया गठबंधन पर क्या प्रभाव पड़ेगा तो तेजस्वी ने कहा, ‘अलायंस मजबूत है। जो होता है अच्छे के लिए होता है।’

आपको बता दें कि नितीश कुमार बीजेपी के साथ आने के बाद एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बने। आज शाम करीब 5 बजे नितीश कुमार ने 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वह 2000 में पहली बार बिहार के सीएम बने थे। नितीश कुमार के द्वारा राज्य के राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद वे 128 विधायकों का समर्थन पत्र लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे थे। फिलहाल नितीश कुमार के पास भाजपा के 78, जेडीयू के 45, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) के चार और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन है।