आजम खान को नहीं मिली राहत, SC ने बेल के लिए किया इनकार

Share on:

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (SP) के नेता आजम खान  को सुप्रीम कोर्ट (SC) से बड़ा झटका मिला है। बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत देने से मना कर दिया है। साथ ही आजम खान के मामले को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से अब इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) भेज दिया गया है। आज सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये मामला वहां पेंडिंग है, ऐसे में इस मामले को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) को भेज देना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट से सुनवाई जल्द खत्म करने की बात कही है।

ALSO READ: तारक मेहता की बबिता गिरफ्तार, इतने घंटे चली पूछताछ, ये है मामला

गौरतलब है कि, न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति बीआर गवई की एक पीठ ने आजम खान को संबंधित अदालत का दरवाजा खटखटाने और जमानत याचिका को शीघ्र निपटाने के लिए अनुरोध की इजाजत दी। हालांकि इसके बाद आजम खान ने अपनी याचिका वापस ली। याचिका में आजम ने आरोप लगाया है कि यूपी सरकार जानबूझ कर उनके मामले को लटका रही है ताकि वे अपने चुनाव प्रचार में हिस्सा न ले सकें।

साथ ही अदालत में सुनवाई के दौरान आजम खान के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि, हाईकोर्ट में कई महीनों से याचिका लंबित है। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। आजम के खिलाफ 87 प्राथमिकी दर्ज है, जिसमें से 84 मामलों में जमानत मिल गई है। इस पर सुप्रीम कोर्ट (SC) ने कहा कि जमानत हासिल करने के लिए 32 याचिकाएं कैसे दायर कर सकते हैं। राजनीति को अदालत में न लाएं। आजम खान के वकील ने उनकी ओर से कहा, ‘मैं बिना वजह जेल में बंद हैं। आप ही बताएं मैं कहां जाऊं। मैं अदालत में राजनीति नहीं ला रहा हूं।’ सिब्बल ने कहा कि लगातार अनुरोध के बाद भी पिछले तीन-चार महीनों में जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं की गई।

ALSO READ: Weather News: फिर बिगड़ेगा मौसम, इन राज्यों में बरपेगा बारिश का कहर

आपको बता दें कि चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए आजम खान ने सर्वोच्च अदालत में अंतरिम जमानत याचिका दायर की थी। वहीं बीते दो साल से सपा नेता सीतापुर जेल में बंद हैं। फरवरी 2020 में उन्हें उनके बेटे और पत्नी के साथ जमीन हथियाने सहित फर्जी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने जैसे कई मामलों में गिरफ्तार किया गया था हालांकि बाद में उनकी पत्नी और बेटे को जमानत मिल गई थी। लेकिन आजम खान अभी भी जेल की हवा खा रहे है।