तारक मेहता की बबिता गिरफ्तार, इतने घंटे चली पूछताछ, ये है मामला

Ayushi
Published on:

टेलीविजन के सबसे चर्चित सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) की बबिता यानी फेम मुनमुन दत्ता (Mummun datta) को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। ऐसे में पुलिस ने 4 घंटे तक उनसे पूछताछ की जिसके बाद उन्हें जमानत दी गई। बताया जा रहा है कि मुनमुन दत्ता हरियाणा के हांसी पुलिस स्टेशन गई थी।

दरअसल, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक, DSP विनोद शंकर के सामने पेश हुई। ​बताया जा रहा है कि मुनमुन दत्ता के खिलाफ दलित समाज पर टिप्पणी करने के चलते SC- ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद मुनमुन दत्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वहीं उनसे 4 घंटे तक पूछताछ करने के बाद उन्हें जमानत दी गई।

Must read : EOW ने CMHO कार्यालय में पदस्थ स्टोर इंचार्ज के घर की बड़ी कार्रवाई, बरामद की ये सभी चीजें

SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज –

जानकारी के मुताबिक, 13 मई 2021 को एससी-एसटी एक्ट के चलते एक्ट्रेस पर मामला दर्ज किया गया था। ऐसे में इस मामले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाकर याचिका दायर की गई थी। वहीं इस याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने 22 सितंबर 2021 को ख़ारिज कर दिया गया था।