बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अनुपम खेर अक्सर न सिर्फ सिनेमा बल्कि अपनी जिंदगी से जुड़े पहलू भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। अनुपम खेर के वीडियोज को फैन्स काफी पसंद भी करते हैं और कमेंट करते हुए अपना प्यार जाहिर करते हैं। इसी के बीच अनुपम खेर ने एक बार फिर कुछ तसवीरें “द ग्रेट” खली के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म “कू” पर शेयर की है। तस्वीरों में आप देख सकते है कि अनुपम खेर खली के साथ अपनी हाइट नापते नज़र आ रहे है |
ALSO READ: फिल्मों में भी नहीं देखी इस तरह की गड्डियां, जो समाजवादियों के घरों में है : गृहमंत्री
इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ-साथ अनुपम खेर ने एक मस्ती भरा फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा ” मैं सच में इनको मानता हूँ, खली एक सभ्य और विनम्र इंसान है और दिल से अमीर और जुबां से मीठे है” #ProudIndian #ProfessionalWrestler इसी पर अनुपम खेर के फैन ने कमेंट कर लिखा कि सर आप सही के रहे हो इनकी हाइट पर नहीं इनके मासूम दिल में देखिये |
अगर हम अनुपम खेर के वर्क फ्रंट पर बात करें तो
अनुपम खेर की फिल्म कश्मीर फाइल्स 26 जनवरी को सिनेमा घरों में दस्तक दे रही है | ये फिल्म बताया जा रहा यही कि ये एक सच्ची कहानी है, जो कश्मीरी पंडित समुदाय के कश्मीर नरसंहार की पहली पीढ़ी के पीड़ितों के वीडियो इंटरव्यू पर आधारित है। यह कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात का दिल दहला देने वाला नरेटिव है और लोकतंत्र, धर्म, राजनीति और मानवता के बारे में आंखें खोलने वाले तथ्यों पर सवाल उठाता है।