Aadhar Card : इन दस्तावेजों से घर बैठे करें Aadhar Card के नाम और फोटो में बदलाव, ये है प्रोसेस

Pinal Patidar
Published on:
Aadhaar Update

Aadhar Card: आधार कार्ड (Aadhar Card) आज की जरूरत के लिए सबसे ज्यादा अहम डॉक्यूमेंट (Document) में से एक बन गया है। सरकार ने इसको उन अहम डाक्यूमेंट्स में गिना हुआ है और जोड़ हुआ है जिनके बगैर सरकार से जुड़ी कोई भी सुविधाएं मिलना बेहद मुश्किल है। आज के जमाने में आधार कार्ड की जरूरत हर चीज के लिए पड़ती है। फिर चाहे वह बैंक खाता हो या लोन लेना हो या फिर कुछ और सब चीज में आधार कार्ड की जरूरत बहुत ज्यादा जरूरी है।

लेकिन अगर नाम और पता में कोई गलती हो जाती तो आसानी से घर से ही ऑनलाइन माध्‍यम से ठीक किया जा सकता है। साथ ही फोटो को भी चेंज करने की सुविधा उपलब्‍ध है। तो आज हम आपको इसका आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपना फोटो आधार कार्ड से खुद चेंज कर सकते हैं। तो चलिए जानते है –

Also Read – Earthquake: जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली तक हिली धरती, 5.7 की तीव्रता पर आया तेज भूकंप

जानकारी के मुताबिक, आधार नंबर जारी करने वाली संस्था UIDAI यानी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से समय-समय पर आधार कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों को मोबाइल नंबर समेत तमाम जानकारियां अपडेट करने के लिए कहा जाता है। ऐसे में आधार कार्ड में बदलाव करने के लिए कई दस्‍तावेजों की जरुरत होती है।

आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई सूचना के अनुसार आधार कार्ड के नाम में बदलाव के लिए आप 32 तरह के सपोर्ट दस्‍तावेजों की मदद ले सकते हैं। आधार द्वारा जारी करने वाली UIDAI ने आधार में नाम, लिंग, मोबाइल नंबर, ऐड्रेस, ईमेल आईडी बदलाव करने का प्रावधान किया हुआ है। आइए जानते हैं ऐसे कोन से ये 32 दस्‍तावेज हैं, जिसकी मदद ले सकते हैं।

Also Read – इंदौर में कोरोना की तीसरी लहर उतार पर, 700 से कम हुआ आकड़ा

इन दस्‍तावेजों की ले सकते हैं मदद

पासपोर्ट
पैन कार्ड
राशन/ पीडीएस फोटो कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
वोटर आईडी
सरकारी फोटो आईडी कार्ड/ नौकरी फोटो पहचान पत्र, जो पीएसयू द्वारा जारी किया गया हो।
NREGS नौकरी कार्ड
मान्‍यता प्राप्‍त स्‍कूल से जारी किया गया फोटा आईडी कार्ड
आर्म लाइसेंस
फोटो बैंक एटीएम कार्ड
फोटो क्रेडिट कार्ड
पेंशनर फोटो कार्ड
फ्रीडम फाइटर फोटो कार्ड
किसान फोटो पासबुक
CGHS/ ECHS फोटो कार्ड
पोस्‍ट डिपॉर्टमेंट की ओर से जारी किया जाने वाला कार्ड
तहसील या किसी सरकारी संस्‍था से जारी किया गया सर्टिफिकेट
विकलांगता आईडी कार्ड / विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र
संबंधित राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की सरकारों द्वारा जारी/
प्रशासनों
सरकार द्वारा जारी भामाशाह कार्ड/जन-आधार कार्ड। का
राजस्थान Rajasthan
अधीक्षक/वार्डन/मैट्रन/प्रमुख से प्रमाण पत्र
मान्यता प्राप्त आश्रय गृहों या अनाथालयों की संस्था के
नामांकन के लिए यूआईडीएआई मानक प्रमाणपत्र प्रारूप पर आदि।
अपडेट करें
सांसद द्वारा जारी फोटो वाले पहचान पत्र या
यूआईडीएआई मानक पर विधायक या एमएलसी या नगर पार्षद
नामांकन/अद्यतन के लिए प्रमाणपत्र प्रारूप
गांव द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र
पंचायत प्रधान या मुखिया या उसके समकक्ष प्राधिकारी
(ग्रामीण क्षेत्रों के लिए) यूआईडीएआई मानक प्रमाणपत्र प्रारूप पर
नामांकन / अद्यतन
नाम परिवर्तन के लिए राजपत्र अधिसूचना
विवाह प्रमाण पत्र फोटो के साथ
आरएसबीवाई कार्ड
एसएसएलसी पुस्तक जिसमें उम्मीदवारों की तस्वीर हो
फोटो के साथ एसटी / एससी / ओबीसी प्रमाण पत्र
स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (एसएलसी) / स्कूल स्थानांतरण
प्रमाणपत्र (टीसी), जिसमें नाम और फोटो शामिल हैं
स्कूल के प्रमुख द्वारा जारी किए गए स्कूल रिकॉर्ड का उद्धरण
नाम और फोटो युक्त
बैंक पास बुक जिसमें नाम और फोटो हो
जारी किया गया नाम और फोटो युक्त पहचान प्रमाण पत्र
मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा प्रमुख द्वारा हस्ताक्षरित
यूआईडीएआई मानक प्रमाणपत्र प्रारूप पर संस्थान के लिए
नामांकन / अद्यतन।
EPFO द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र, जिसमें नाम, जन्‍मतिथि व फोटो, एड्रेस पूरी जानकारी दी गई हो।