Earthquake: जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली तक हिली धरती, 5.7 की तीव्रता पर आया तेज भूकंप

Mohit
Published on:
Earthquake

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, जम्मू कश्मीर में भूंकप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए हैं. बताया जा रहा है कि झटके इतने तेज थे कि दिल्ली और आस पास के इलाकों तक महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता करीब 5.7 थी.

यह भी पढ़े – इंदौर में कोरोना की तीसरी लहर उतार पर, 700 से कम हुआ आकड़ा

बता दें कि, भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आकर अपने घरों से बाहर निकल गए. फ़िलहाल इस भूकंप से किसी भी तरह के कोई नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. यह भूकंप आज सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़े – 1993 Mumbai Blast: पकड़ा गया 1993 के मुंबई ब्लास्ट में शामिल मोस्ट वांटेड आतंकवादी, UAE में किया गया गिरफ्तार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले दिवाली के दिन असम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्‍मोलॉजी द्वारा दी गई थी। तेजपुर से 35 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में यह भूकंप आया था। इसकी रिक्‍टर स्‍केल 3.7 तीव्रता मापी गई।