एमसीयू में कार्यशाला पर विवाद, NSUI ने लगाए ‘कुठियाला गो बैक’ के पोस्टर, उठाए गंभीर सवाल

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: July 5, 2025

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आयोजित सोशल मीडिया के महत्व कार्यशाला में पूर्व कुलपति डॉ. ब्रज किशोर कुठियाला की उपस्थिति को लेकर कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने विरोध जताया। संगठन ने परिसर में ‘कुठियाला गो बैक’, ‘दादा का नाम, संघी काम’, और ‘MCU को बचाओ’ जैसे पोस्टर लगाकर अपना विरोध प्रकट किया। एनएसयूआई ने सभागार, प्रशानिक भवन और परिसर की अन्य दिवालों पर पोस्टर चिपकाए।

इस विरोध का नेतृत्व कर रहे NSUI प्रदेश सह सचिव अमन पठान ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों को विवादों से दूर रखा जाना चाहिए। ऐसे व्यक्तियों को मंच देना जिनके कार्यकाल पर भ्रष्टाचार जैसे सवाल उठ चुके हों, विश्वविद्यालय की गरिमा के विपरीत है। लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विवादित चेहरों को आगे बढ़ाता जा रहा है, इस तरह के कार्यक्रम एक विशेष संगठन को खुद करने के लिए कराए जा रहे हैं।

एनएसयूआई विवि प्रभारी तनय शर्मा ने कहा कि एमसीयू में संघीकरण का प्रयास हो रहा है, जो हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। पूर्व कुलपति ब्रज किशोर कुठियाला के कार्यकाल विवादित रहा है। ऐसे में उन्हें विश्वविद्यालय के मंच पर सम्मानपूर्वक आमंत्रित करना कई सवाल खड़े करता है।