स्मार्ट सिटी की हकीकत, विजय नगर में धंसी सड़क, जनता ने मेट्रो बैरिकेड्स से किया बचाव, घंटों बाद पहुंची नगर निगम की टीम

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: July 5, 2025

इंदौर के विजय नगर क्षेत्र स्थित स्कीम 54 में गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया, जब सड़क का एक हिस्सा अचानक धंस गया और वहां गहरा गड्ढा बन गया। गनीमत रही कि आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत स्थिति को भांप लिया और सतर्कता दिखाते हुए मेट्रो प्रोजेक्ट के बैरिकेड्स लगाकर क्षेत्र को घेर लिया। उनकी तत्परता से कोई जनहानि नहीं हुई और राहगीरों को सुरक्षित रास्ता मिल सका।

स्थानीय निवासी रितेश ने बताया कि कुछ दिन पहले इलाके में ड्रेनेज लाइन बिछाने का कार्य हुआ था। शुक्रवार सुबह से ही वहां पानी का रिसाव शुरू हो गया था और दोपहर तक सड़क धंसने लगी। हालात बिगड़ते देख लोगों ने तुरंत नगर निगम को सूचना दी, लेकिन अधिकारी लगभग दो घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान लोगों ने खुद मेट्रो प्रोजेक्ट के बैरिकेड्स लगाकर ट्रैफिक को रोका और इलाके को सुरक्षित किया।

प्रशासन की लापरवाही

वहीं नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि यह कोई गंभीर हादसा नहीं था। उनका कहना है कि धंसी हुई सड़क लगभग 20 साल पुरानी थी, जिसके चलते यह क्षति हुई। उन्होंने बताया कि संबंधित क्षेत्र की मरम्मत का कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है और गड्ढे को भरने की प्रक्रिया जारी है।

खराब ड्रेनेज वर्क ने खोली सिस्टम की पोल

रहवासियों ने सड़क धंसने की वजह खराब क्वालिटी वाले ड्रेनेज कार्य को बताया है। उनका कहना था कि सुबह से ही पानी रिसाव हो रहा था, लेकिन नगर निगम की टीम मौके पर देर से पहुंची, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ गई। इस दौरान क्षेत्र में यातायात भी प्रभावित रहा। बार-बार शिकायतों के बावजूद नगर निगम की लापरवाही पर नागरिकों ने चिंता जताई। बाद में निगम के अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे और मरम्मत शुरू कर यातायात बहाल करने का प्रयास किया।

नागरिकों ने की कार्रवाई की मांग

स्थानीय लोगों ने हाल ही में किए गए ड्रेनेज कार्यों की गुणवत्ता जांचने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।