इंदौर 11 अक्टूबर, 2021
मध्यप्रदेश शासन की कॅरियर काउंसिलिंग योजना के अंतर्गत स्कूल/कॉलेज एवं प्रशिक्षण संस्थाओं के अध्ययनरत आवेदकों को परामर्श के लिये काउंसलर (साइकोलाजिस्ट) एवं विषय विशेषज्ञों के पेनल का गठन कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तर पर किया जाना है। साइकोलाजिस्ट/विषय विशेषज्ञ हेतु मानदेय के आधार पर निर्धारित दिवस में इच्छुक आवेदक जो काउंसिलिंग कार्य करने के लिये इच्छुक हो जो निजी/सार्वजनिक क्षेत्र में कार्यरत हो वह अपना बायोडाटा 25 अक्टूबर 2021 तक कार्यालय की ई-मेल deoindor@gmail.com पर रोजगार कार्यालय इन्दौर में प्रस्तुत कर सकते है ।
ALSO READ: सेंट्रल इंडिया म्युच्युअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की इंदौर में स्थापना
उप संचालक रोजगार पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि कॅरियर काउंसलर के लिये मनोविज्ञान विषय में स्नातकोत्तर डिग्री/कॅरियर गाइडेन्स में डिप्लोमा अपेक्षित है। विषय विशेषज्ञ हेतु किसी एक क्षैत्र (जैसे-प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी, व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश, स्वरोजगार योजनायें, छात्रवृतियाँ, प्रशिक्षण पाठयक्रम आदि) में कॅरियर मार्गदर्शन के क्षेत्र में अनुभव एवं परामर्श देने की योग्यता रखना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिये मोबाइल नम्बर 8815267895, 9926091933 या 9407413366 पर सम्पर्क किया जा सकता है।