बेरोजगार हुए लोगों को अब घर बैठे मिलेगा आधा वेतन, सरकार ने दी राहत

Akanksha
Published on:
unemployed workers

 

नई दिल्ली: कोरोना संकट में लाखों लोग बेरोजगार हुए है। ऐसे में सरकार ने औद्योगिक कामगारों को बड़ी राहत दी है। कोरोना संकट में बेरोजगार हुई औद्योगिक कामगारों के सरकार उनके पिछले तीन महीने के वेतन का करीब 50 फीसदी अनएम्प्लॉयमेंट बेनिफिट के रूप में देगी।

सर्जार के इस फैसले से करीब 40 लाख कामगारों को फायदा हो सकता है। सरकार ने नियमों को लचीला बनाते हुए यह तय किया है कि कोरोना संकट में नौकरी गंवा चुके औद्योगिक कामगारों को उनके तीन महीने के वेतन का आधा यानी 50 फीसदी तक अनएम्प्लॉयमेंट बेनिफिट के रूप में दिया जाए। यह फायदा उन कामगारों को मिलेगा जिनकी इस साल 24 मार्च से 31 दिसंबर तक नौकरी चली गई हो।

बिजनेस अखबार मिंट के मुताबिक यह प्रस्ताव गुरुवार को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की बैठक में रखा गया था। ESIC श्रम मंत्रालय के तहत आने वाला एक संगठन है जो 21 हजार रुपये तक के कर्मचारियों को ESI स्कीम के तहत बीमा मुहैया करती है।

ESIC के बोर्ड की सदस्य अमरजीत कौर ने बताया, ‘इस कदम से ESIC के तहत बीमित योग्य व्यक्तियों को उनके तीन महीने तक उनके वेतन के 50 फीसदी तक रकम नकद सहायता के रूप में दी जाएगी।’

गौरतलब है कि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के अनुसार कोरोना संकट की वजह से करीब 1.9 करोड़ लोग नौकरियां गंवा चुके हैं। सिर्फ जुलाई महीने में ही 50 लाख लोग बेरोजगार हुए हैं।हालांकि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अनुसार, जून महीने में 4.98 लाख लोग औपचारिक कार्यबल से जुड़े हैं।