इंदौर: इंदौर एक बार फिर देश का सबसे स्वच्छ शहर बन गया है। लगातार चौथी बार इंदौर ने स्वच्छ शहर का खिताब अपने नाम किया है। 2016 में हुए सबसे पहले सर्वे 1 क्षण में देश के सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार मैसूर को मिला था. उसके बाद से इंदौर लगातार चार सालों से नंबर वन बना हुआ है। लगातार चौथी बार पहला स्थान मिलने पर सीएम शिवराज सिंह ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि चौके के बाद अब छक्का भी लगाएंगे।
आज मध्यप्रदेश के लिए गर्व और प्रसन्नता का क्षण है। #SwachhSurvekshan2020 में देश के सबसे स्वच्छ शहर में प्रथम स्थान के सम्मान के लिए इंदौरवासियों, अधिकारियों एवं स्वच्छता योद्धाओं को बधाई। इस प्रोत्साहन और सम्मान के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हृदय से आभार! https://t.co/rtufPetzU6
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 20, 2020