और बिगड़ी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत, वेंटिलेटर सपोर्ट पर

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 19, 2020
ranab mukharjee

नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत और बिगड़ गई है। प्रणब मुखर्जी को फेफड़े में इनफेक्शन की शिकायत है। उनका वेंटिलेटर सपोर्ट पर इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है। उनकी हालत और बिगड़ने की खबर दिल्ली स्थित सेना अस्पताल ने दी है।

प्रणब मुखर्जी का दिल्ली स्थित सेना अस्पताल में इलाज चल रहा है। पिछले कई दिनों से उनकी तबीयत गंभीर बनी हुई है। मंगलवार को सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने कहा था कि प्रणब मुखर्जी की तबीयत में कोई बदलाव नहीं है। हालांकि डॉक्टरों ने यह भी कहा था कि उनके महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर हैं।

अस्पताल ने अपने मेडिकल बुलेटिन में कहा था कि 10 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 7 मिनट पर उन्हें क्रिटिकल अवस्था में अस्पताल लाया गया था। जांच के दौरान उनके मस्तिष्क में एक बड़े खून के थक्के का पता चला, इसके लिए एक जटिल (लाइफ सेविंग) सर्जरी की गई थी। इस दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।