नंदकुमार बघेल की गिरफ्तारी से लोकतंत्र की हत्या

Ayushi
Updated on:

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के पिता माननीय नंदकुमार बघेल जी ने कुछ दिन पहले लखनऊ स्थित मीडिया से इतिहास सम्मत बातचीत की, वायरल वीडियों को ‘सामाजिक द्वेष फैलाने‘ का आधार बनाकर जातिवाद से ग्रसित कुछ तथाकथित ब्राम्हण समाज के लोगों ने डी.डी. नगर, रायपुर स्थित थाने में 2 सितम्बर को माननीय नंदकुमार बघेल जी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवायी,

पुलिस ने जांच का विषय ना समझ, इतिहास सम्मत तथ्यों को नजरअंदाज कर कुछ तथाकथित ब्राम्हण समाज के लोगों के प्रभाव में आकर एफ.आई.आर. दर्ज कर 86 साल के बुजुर्ग माननीय नंदकुमार बघेल जी को गैर-जमानती धारा 505 (1) बी, 153-ए के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजने का प्रयास कर रही है।

इस कृत्य की कड़ी निन्दा करते हुए छत्तीसगढ़ भिक्खु संघ के मुख्य संयोजक भिक्खु धम्मतप, राजनांदगांव ने कहा भारतीय संविधान हर भारतीय को वाक्य अभिव्यक्ति की आजादी देता है, नंदकुमार बघेल जी की गिरफ्तारी से लोकतंत्र की हत्या हुई है। एक तरफ बघेल जी की गिरफ्तारी से एस.सी., एस.टी., ओ.बी.सी. एवं अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को एवं निष्पक्ष आवाजों को भयभीत करने के उद्देश्य से एक बहुत बड़ा षड़यंत्र ब्राम्हणों द्वारा रचा जा रहा है।

भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव आम्बेडकर द्वारा मिले अधिकारों के तहत एस.सी., एस.टी., ओ.बी.सी. एवं अल्पसंख्यक समुदाय के वर्गो ने ऊंच पदों पर अपना स्थान बनाया है, इस कारण ब्राम्हणों के पेट का पानी हिल रहा है, अगर सभी वर्गो के लोगों ने अपने मौलिक अधिकारों (समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व, भाईचारा, समानता व न्याय) तथा वाक्य अभिव्यक्ति की आजादी के संरक्षण के लिए एकता नहीं दिखाई तो वो दिन दूर नहीं जिस दिन छत्तीसगढ़ में मानव शर्मसार होते नजर आयेगा।

माननीय नंदकुमार बघेल जी की रिहाई नहीं हुई तो प्रदेश भर में आन्दोलन करेगा बौद्ध समुदाय। सभी सामाजिक संगठनों ने महामहिम राज्यपाल महोदया एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय तथा माननीय पुलिस महानिदेशक महोदय के नाम माननीय नंदकुमार बघेल जी के समर्थन में पत्र व्यवहार करने का कष्ट करें।

भिक्खु धम्मतप,
मुख्य संयोजक छत्तीसगढ़ भिक्खु संघ, राजनांदगांव (छ.ग.)
मो. 9406428058