भूल कर भी ना मांगे इन वस्तुओं को उधार, कर देगी एक गलत आदत घर में शांति भंग

Author Picture
By Priyanka DeshmukhPublished On: August 6, 2025

अक्सर हम रोजाना इस्तेमाल में आने वाली चीज पड़ोस के लोगों से घर में खत्म होने पर मांग लेते हैं। ताकि हमारा तुरंत का काम चल जाए और हमारा समय भी खराब ना हो लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ वस्तुएं कभी भी भूल कर भी उधार नहीं मांगनी चाहिए। अगर आप इन वस्तुओं को उधार मांगते हैं तो आपके घर में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होने लगती है।

छोटी-छोटी चीज आने वाली भविष्य में बड़ी समस्याएं उत्पन्न कर सकती है। आर्थिक तंगी-मानसिक तनाव इत्यादि को जन्म दे सकती है। आइए हम आपको बताते हैं कि कौन सी चीजों को आपके उधार नहीं मांगना चाहिए।

नमक

नमक एक ऐसी चीज है जिसे कभी भी किसी से उधार नहीं लेना चाहिए। नमक का सीधा कनेक्शन शनिदेव से जुड़ा हुआ होता है। अगर आप किसी से नमक उधार मांगते हैं तो इससे आपके जीवन में शनि दोष सक्रिय हो जाता है। इससे कई समस्याएं होने लगती है जैसे बार-बार बीमार होना धन की हानि होना और कर्ज की समस्या होना। इसीलिए नमक हमेशा खरीद कर ही इस्तेमाल करें।

दही

दही किसी से उधार मांगना बेहद अशुभ माना जाता है। अगर आप भी किसी से दही मांगते हैं तो इस गलत आदत को बंद कर दे क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे घर में अशांति झगड़ा और आर्थिक नुकसान होने लगता है। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है और भाग्य प्रभावित होने लगता है। इसीलिए किसी से भी दही मांग कर उपयोग न करें।

रुमाल

रूमाली एक ऐसी व्यक्तिगत चीज है। जिसका इस्तेमाल रोजाना सभी करते हैं यह हमारी ऊर्जा से जुड़ी हुई होती है। अगर आप किसी की रुमाल इस्तेमाल करते हैं या अपनी रुमाल किसी को देते हैं तो इससे नेगेटिव एनर्जी आपके आसपास आती है। इससे आपसी संबंधों में खटास और मनमुटाव आने लगता है। इसीलिए रुमाल कभी भी किसी को देना नहीं चाहिए और लेना भी नहीं चाहिए।

माचिस

माचिस की डिब्बी का रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत इस्तेमाल किया जाता है। यह अग्नि तत्व से जुड़ी हुई होती है। इसे मांग कर इस्तेमाल करना जीवन में अशांति और गुस्सा बढ़ाता है। इसीलिए इसे कभी भी मांग कर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए माचिस को हमेशा खरीद कर ही इस्तेमाल करें।