इंदौर। विपक्षी दलों एवं जन संगठनों कांग्रेस, माकपा, भाकपा, आम आदमी पार्टी, सोशलिस्ट पार्टी तथा इंटक, एटक, सीटू, एचएमएस व अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा इंदौर में आयोजित सांप्रदायिक सद्भाव सम्मेलन को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबंधित लोग मॉब लिंचिंग एवं सांप्रदायिक उन्माद भड़का कर लोगों का ध्यान महंगाई और सरकार की विफलताओं से हटाकर हिंदू मुस्लिम विवाद पर केंद्रित कर देना चाहती है। हम संघ की कोशिशों को कामयाब नहीं होने देंगे।
ALSO READ: Indore: डकैती की योजना बना रहे थे 4 बदमाश, हुए गिरफ्त
माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य सुभाषिनी अली ने कहा कि प्रशासन और पुलिस सांप्रदायिक भाषणों और हरकतों पर मूकदर्शक ही नहीं बनी रहती है बल्कि बहुत पक्षपातपूर्ण कार्यवाही भी कर रहा है यह प्रजातंत्र के लिए बहुत खतरनाक साबित होने वाला है। सम्मेलन को पूर्व सांसद कल्याण जैन, अरुण चौहान, सीएल सर्रावत, पीयूष जोशी, रूद्र पाल यादव, सोहनलाल शिंदे, लक्ष्मी नारायण पाठक व यूनुस कुरैशी ने संबोधित किया। इंदौर में सम्मेलन में एक प्रस्ताव पारित कर सांप्रदायिक उन्माद भड़काने के प्रयासों के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाने का संकल्प पारित किया गया सम्मेलन की अध्यक्षता आनंद मोहन माथुर ने की, संचालन कैलाश लिंबोदीया ने तथा आभार श्यामसुंदर यादव ने व्यक्त किया।