BJP पर फिर हमलावर हुए दिग्विजय, बोले- देश में बिगड़ रहा माहौल

Akanksha
Published on:

इंदौर। कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्ग्विजय सिंह ने आज बीजेपी पर हमलावार होते हुए कई बड़े बयान दिए। दिग्विजय सिंह ने कहा कि, देश मे धीरे-धीरे माहौल बिगाड़ा जा रहा है। सांप्रदायिकता का जिन्न जब तक बोतल में बन्द था जब तक इनकी नहीं चली। साथ ही उन्होंने कहा कि, 500 साल मुगलों में 150 साल ईसाइयों की नहीं बिगड़ी। रावण के 10 मुख से अलग अलग बोलते वही भाजपा और संघ है। साथ ही उन्होंने कहा कि, बीजेपी फुट डालो और राजनीति अपनाओ की नीति बनाई है।

ALSO READ: नकली ग्लूकोस की बिक्री जोरों पर खाद्य तथा औषधि विभाग सोया हुआ है

इस दौरान कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज साधते हुए बोले कि, मोदीजी कहते जरूर है, सबका साथ सबका विश्वास लेकिन उनके विचार गोधरा कांड में नरसंहार वो इनकी विचारधारा दर्शाती है। साथ ही उन्होंने कहा कि, आरएसएस को संविधान पर भरोसा नही। आदिवासियों की हत्या हो रही है और आदिवासियों को मुह नही खोलने दिया जा रहा।