Indore: कल 1 लाख 35 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य

Akanksha
Published on:

उज्जैन 23 अगस्त। सोमवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने बृहस्पति भवन से वीसी के माध्यम से उज्जैन जिले में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के दूसरे चरण की तैयारियों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण महाअभियान का दूसरा चरण 25 एवं 26 अगस्त को चलाया जायेगा। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में निम्नानुसार दिशा-निर्देश दिये :-

• पिछले चरण में जो लोग छूट गये थे, उन्हें दूसरे चरण में वेक्सीनेट करने का कवरेज करना है। सभी अधिकारी इस बार प्लानिंग पर विशेष ध्यान दें। शुरूआती कार्य योजना अच्छे से बनायें। अपनी-अपनी तहसीलों में मोबिलाइजेशन के लिये कार्य योजना बनायें। आशा कार्यकर्ता, पंचायत सचिव से घर-घर जाकर सर्वे करवायें तथा जो लोग पिछले चरण में छूट गये थे, उनकी जानकारी प्राप्त करें।

• ग्रामीण क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों को टीकाकरण महाअभियान के दूसरे चरण के बारे में जानकारी दी जाये तथा टीकाकरण के प्रति उत्साह पैदा करें। सभी एसडीएम स्थानीय मीडिया से चर्चा करें। उनके अधिकार क्षेत्र में जो टीकाकरण केन्द्र बनाये जाना है, उन्हें आज ही फायनल करें। सभी एसडीएम यह सुनिश्चित करें कि टीकाकरण केन्द्र पर किसी प्रकार की असुविधा न हो।

• टीकाकरण महाअभियान के दिन 25 और 26 अगस्त को समस्त वेक्सीनेटर और वेरिफायर टीकाकरण केन्द्रों पर निर्धारित समय के पहले पहुंचाये जायें। उनकी ट्रेनिंग करवाई जाये। कुछ दलों को रिजर्व में रखा जाये। सभी केन्द्रों पर वेक्सींस निर्धारित लक्ष्य अनुसार पर्याप्त मात्रा में पहुंचे, यह सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी माइक्रो लेवल पर प्लानिंग करें।

• स्थानीय टीकाकरण केन्द्र पर कितने लोग ड्यूटीरत रहेंगे। उनके आवागमन के लिये कितने वाहन लगाये जायेंगे, इसकी कार्य योजना बनाई जाये। पंचायत सचिव, रोजगार सहायक के माध्यम से जनता को जागरूक करें। इस बार निर्धारित लक्ष्य का शत-प्रतिशत कवर करने का प्रयास करें।

• कलेक्टर ने बैठक में कहा कि पूरे प्रदेश में सबसे अधिक वेक्सीन उज्जैन जिले को प्राप्त होगी। इसीलिये जिले में शत-प्रतिशत जनता को वेक्सीन लगवाया जाये। विकास खण्ड में यदि वेक्सीनेटर कम है तो निजी वेक्सीनेटर की सेवा ली जा सकती है। इसके अलावा जिन लोगों ने कोविड महामारी के दौरान ड्यूटी की, उन्हें भी 500 रुपये प्रतिदिन के मान से बतौर वॉलेंटियर रखा जाये।

• कलेक्टर ने विभिन्न तहसीलों के एसडीएम से वीसी के माध्यम से उनके विकास खण्ड में टीकाकरण की तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी ली। नागदा के एसडीएम द्वारा बताया गया कि नागदा में ग्रामीण क्षेत्र में 50 और शहरी क्षेत्र में 16 टीकाकरण केन्द्र बनाये जायेंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सिविल हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ को भी टीकाकरण कार्य में लगवाया जाये।

• खाचरौद के एसडीएम द्वारा जानकारी दी गई कि खाचरौद को दूसरे चरण के तहत 15 हजार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वहां पर टीकाकरण के 60 केन्द्र बनाये जायेंगे। इनमें शहरी क्षेत्र में चार और ग्रामीण क्षेत्र में 56 केन्द्र बनाये जायेंगे। कलेक्टर ने कहा कि इस बार टीकाकरण केन्द्र पर पिछली बार की तुलना में अधिक संख्या में लोग आयेंगे। इसीलिये आवश्यकता पड़ने पर टीकाकरण केन्द्र बढ़ाये जायें।

• बड़नगर के एसडीएम द्वारा जानकारी दी गई कि वहां ग्रामीण क्षेत्र में 75 और शहरी क्षेत्र में पांच टीकाकरण केन्द्र बनाये जायेंगे। बड़नगर में 20 हजार लोगों को टीका लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बड़नगर में लगभग 65 वेक्सीनेटर उपलब्ध हैं।

• घट्टिया के एसडीएम द्वारा जानकारी दी गई कि घट्टिया में लगभग 72 प्रतिशत कोरोना वेक्सीनेशन का कवरेज हो चुका है। विकास खण्ड में लगभग 16 हजार लोगों को फर्स्ट डोज तथा पांच हजार लोगों को सेकंड डोज लगाया जाना है।

• तराना के एसडीएम द्वारा जानकारी दी गई कि तराना में 70 वेक्सीनेटर उपलब्ध हैं तथा 21 हजार लोगों को वेक्सीनेट करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

• महिदपुर में 20 हजार लोगों को टीकाकृत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यहां 33 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं।

• उज्जैन शहर की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि शहर में टीकाकरण महाअभियान के दूसरे चरण के दौरान 120 केन्द्र बनाये जायेंगे। वर्तमान में शहरी क्षेत्र में एक लाख 17 हजार लोग टीकाकरण से बचे हुए हैं। इनमें 87 हजार लोगों को कोविड का पहला टीका लगाया जायेगा। कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास को निर्देश दिये कि सीडीपीओ शहर के घर-घर में सर्वे का कार्य करवायें तथा टीकाकरण से छूटे हुए लोगों की जानकारी प्राप्त करें।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अंकित अस्थाना, उपायुक्त नगर निगम श्रीमती कल्याणी पाण्डेय, सीएमएचओ डॉ.महावीर खंडेलवाल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार, महिला एवं बाल विकास विभाग के श्री गौतम अधिकारी, आईसीडीएस, जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री रमा नाहटे एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। साथ ही उज्जैन जिले की सभी तहसीलों से एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत, बीएमओ, बीआरसी और सीडीपीओ वीसी के माध्यम से जुड़े हुए थे।

5 एवं 26 अगस्त को चलाया जायेगा कोविड वेक्सीनेशन महाअभियान

उज्जैन 23 अगस्त। सीएमएचओ डॉ.महावीर खंडेलवाल द्वारा जानकारी दी गई कि प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ उज्जैन जिले में भी 25 एवं 26 अगस्त को कोविड वेक्सीनेशन महाअभियान का आयोजन किया जायेगा। महाअभियान के अन्तर्गत 25 अगस्त को पहली और दूसरी डोज लगाई जायेगी तथा 26 अगस्त को सिर्फ दूसरी डोज लगाई जायेगी।

उल्लेखनीय है कि कोविड संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका हम सभी के सामने है। ऐसे में संक्रमण से बचाव के लिये बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोना, मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का निरन्तर पालन जरूरी है। साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु के हर नागरिक को कोविड-19 वेक्सीन के दोनों डोज लगवाना बहुत जरूरी है। विशेषज्ञों का मानना है कि वेक्सीन के दोनों डोज लगवाने के बाद ही हमारे शरीर में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिये समुचित प्रतिरोधी क्षमता उत्पन्न हो पाती है।

वर्तमान में वेक्सीन की पहली डोज तो कई लोगों ने लगवा ली है लेकिन वे निर्धारित समय पर दूसरे डोज का टीका लगवाने नहीं आ रहे हैं। हो सकता है कि वे किन्हीं भ्रान्तियों और अफवाहों के चलते दूसरा डोज लगवाने के लिये झिझक रहे हों। ऐसे में उन्हें जागरूक किया जाये कि टीका लगने के बाद के मामूली बुखार या दर्द जैसे लक्षणों के कारण दूसरे डोज से वंचित न रहें। सीएमएचओ ने आमजन से अपील की है कि 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक जिन्होंने कोविड वेक्सीन नहीं लगवाई है वे इसके दोनों डोज लगवायें और प्रदेश को कोविड संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से रोकने में अपना सहयोग करें। अपने नजदीकी कोविड टीकाकरण सेन्टर पर जायें और बिना स्लॉट बुक किये तत्काल टीका लगवायें।