राजनीति में कोई किसी का सगा नहीं होता लेकिन दो विधायक साले जीजा बने

Ayushi
Updated on:

इंदौर ( राजेश राठौर )। आम तौर पर राजनीति के बारे में कहा जाता है कि वहां कोई किसी का सगा नहीं होता। कब कौन किस को पटखनी दे दे, इसका कोई भरोसा नहीं और फिर जब कांग्रेश जैसी पार्टी हो तो उसमें तो और ज्यादा खतरा रहता है, लेकिन आज का रक्षाबंधन का त्यौहार दो विधायकों के लिए सबसे बड़ा शुभ दिन माना जाएगा। जब दोनों विधायक ने साले जीजा का रिश्ता कायम कर एक मिसाल पेश की।

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला की पत्नी अंजलि का कोई सगा भाई नहीं है, इसलिए वह राखी के दिन मायके में ही रहती है। जब यह बात विशाल विधायक विशाल पटेल से संजय शुक्ला ने कहा कि मेरी पत्नी का कोई भाई नहीं है। तो तत्काल विशाल ने कहा ऐसी कोई बात नहीं मैं राखी बंधवाने कल आता हूं। कल बात हुई और आज विशाल पटेल संजय शुक्ला के घर पहुंच गए। उनकी पत्नी अंजलि से कहा बहन राखी बांधो। अंजली की खुशी का ठिकाना नहीं था।

तत्काल अंजलि राखी लेकर आई और विशाल के हाथ में राखी बांधी। उसके बाद अंजलि ने अपने भाई की आरती भी की उस दौरान संजय शुक्ला की खुशी का ठिकाना भी नहीं रहा। उन्होंने अपनी पत्नी को एक भाई दिला दिया और एक अच्छे दोस्त को साला बना दिया। विधायक संजय शुक्ला और विशाल पटेल के बीच वैसे भी अच्छे रिश्ते हैं। आगे भी बने रहेंगे क्योंकि दोनों की विधानसभा अलग-अलग है। दोनों आर्थिक रूप से मजबूत है। दोनों अलग-अलग समाज से हैं। दोनों के पास अपनी टीम है। कांग्रेस की राजनीति में आज का दिन याद रखा जाएगा जब दो विधायकों ने साले जीजा का नया रिश्ता बना लिया।