इंदौर (Indore News) : आज दोपहर में लोकायुक्त के हत्थे आए निगम के सिटी इंजीनियर जनकार्य कार्यालय में पदस्थ विजय सक्सेना में बड़ा अपडेट हुआ है। अभी अभी लोकायुक्त ने इनके केबिन से 10 लाख से अधिक रुपये मिले है।
फिलहाल कार्यवाई जारी है। 10 लाख से अधिक नगद मिलना कई सवाल खड़े करता है। इसमे कई बड़े अधिकारी भी शामिल हो सकते है क्योंकि एक मात्र कर्मचारी इतना बड़ा काम नही कर सकता है ।
गौरतलब है कि जन कार्य विभाग में बिल के एवज में अधीक्षक वजय सक्सेना द्वारा 25 हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी. बताया जा रहा है महिला क्लर्क के पास पैसे रखने के लिए अधीक्षक विजय सक्सेना ने कहा था जिस पर विजय सक्सेना अधीक्षक व महिला क्लर्क हिमानी वैध को ट्रेप किया।
वहीं एमजी रोड थाने में कार्यवाही जारी है बता दे कि फ़रियादी धीरेंद्र की शिकायत पर हुई कारवाही। जानकारी के मुताबिक जनकार्य विभाग में अधीक्षक विजय सक्सेना के साथ महिला क्लर्क हिमानी वैद्य को गिरफ्तार किया गया है।