Indore News : दोपहिया वाहन चुराने वाला शातिर चोर पकड़ाया

Shivani Rathore
Published on:

इन्दौर (Indore News) : शहर में वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन, इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री महेन्द्र कपूरिया द्वारा इस प्रकार के अपराधों में संलिप्त बदमाशों पर कड़ी निगरानी रख प्रभावी कार्यवाही करने की निर्देश इंदौर पुलिस को दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री जयवीर सिंह भदौरिया, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री हरीश मोटवानी को वाहन चोरी पर नियंत्रण हेतु थाना क्षेत्र में विशेष कार्य योजना के साथ कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना थाना तुकोगंज द्वारा एक शातिर वाहन चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

पुलिस थाना तुकोगंज टीम के द्वारा थाना क्षेत्र स्थित व्यवसायिक क्षेत्र की पार्किंग, माँल की पार्किंग, सिल्वर माँल ,56 दुकान तथा अन्य क्षेत्रो मे लगातार भ्रमण किया जा रहा है, साथ ही साथ काफी सघनता व बारिकी से वाहन चैकिंग की जा रही है । इसी दौरान दिनांक 30.07.2021 को थाना क्षेत्र में थाना तुकोगंज टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति मिला जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर मोटर सायकल होण्डा साईन नंबर MP09VG8656 सहित पकडा।

जिससे उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विशाल पिता अजय ऊंटवाल उम्र 20 वर्ष पता 360 हरिजन कालोनी जूनी इन्दौर का होना बताया ।जिससे पूछताछ के दौरान मोटर सायकल को पंचम की फेल इन्दौर से चोरी करना स्वीकार किया, जो उक्त मोटर सायकल थाना तुकोगंज के अपराध क्रमांक 383/2021 धारा 379 भादवि का मश्रुका होने से अभियुक्त से विधिवत जप्त किया जाकर आरोपी से पूछताछ की गयी।

पूछताछ के दौरान आरोपी विशाल द्वारा थाना तुकोगंज क्षेत्र के अलग-अलग जगहो से अन्य तीन मोटर सायकले चोरी करना स्वीकार किया गया जो आरोपी विशाल ऊंटवाल से सभी तीनो मोटर सायकले थाना तुकोगंज के अपराध क्रमांक 07/17, अपराध क्रमांक 362/21 तथा 306/16 का चोरी गया मश्रुका होने से जप्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा व उनकी टीम के प्रधान आरक्षक 49 अनिल पुरोहित , कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 1439 सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक 3645 रामू श्रीवास व आरक्षक 1827 अजय सिंह की अहम भूमिका रही ।