Indore News: बदमाशों के खिलाफ एक्शन में इंदौर पुलिस, जारी हुए कार्रवाई के आदेश

Mohit
Published on:
police

पुलिस उप महानिरीक्षक (इंदौर शहर) मनीष कपूरिया एवम् पुलिस अधीक्षक पश्चिम महेश जैन द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू पुनीत गेहलोद को सम्पूर्ण इंदौर देहात में गुंडे बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।

जिसके तारतम्य में आज दिनांक 29 जुलाई 2021 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू पुनीत गेहलोद द्वारा इंदौर देहात के समस्त थानों के थाना प्रभारियों को अपराधिक गतिविधियों में लिप्त, रंगदारी की शोहरत रखने वाले, अवैध/ज़हरीली शराब बेचने वाले, हथियार रखकर जनता में भय का माहौल निर्मित करने वाले , गांजा एवम् अन्य मादक पदार्थो की अवैध बिक्री करने वाले अपराधियों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था।

जिस पर एसडीओपी महू विनोद शर्मा,एसडीओपी देपालपुर श्रीमती नीलम कन्नौज ,एसडीओपी सांवेर पंकज दीक्षित एवम् डीएसपी मुख्यालय अजय वाजपेई के नेतृत्व में गठित थाना प्रभारी गणों की टीमों के द्वारा सम्पूर्ण इंदौर देहात में निम्न कार्यवाही की गई-

तीन या तीन से अधिक अपराधिक रिकॉर्ड वाले कुल 62 नए गुंडे बदमाशों को चिन्हित किया गया और उनकी गुंडा फाइल तैयार की गई।

शातीर नकबजन ,लूट , डकैती जैसे अपराधों के रिकॉर्डधारी बदमाशों को चिन्हित कर कुल 7 नई निगरानी फाइल बनाई गई।

लोक शांति भंग कर आम जन मानस में भय का माहौल निर्मित करने वाले और अपराधिक रिकॉर्ड वाले कुल 54 बदमाशों पर 110 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत की गई प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।