स्वास्थ्य मंत्री ने की रोगियों से बात, सेवाओं के बारे में ली जानकारी

Akanksha
Published on:

उज्जैन 26 जुलाई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया कि डॉ.प्रभुराम चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन द्वारा 26 जुलाई को जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो में भर्ती रोगियों से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मोबाईल वीडियो कॉल के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की और उनको प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जाना।

सर्वप्रथम स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जिला चिकित्सालय के आईसीयु वार्ड में भर्ती मरीज श्रीमती लक्ष्मी बाथम उम्र 35 वर्ष पति श्री राजेश बाथम से संवाद किया। उक्त महिला हार-फूल की दुकान संचालित करती है एवं गरीब श्रेणी परिवार से है। सीने में दर्द के कारण भर्ती हुई उक्त मरीज द्वारा स्वास्थ्य मंत्री को बताया गया कि उनका उपचार जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ.अजय निगम के द्वारा किया जा रहा है। यहां पर भर्ती के समय से ही मुझे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। यहां की समस्त प्रकार की सेवाओं एवं सुविधा के कारण बेहतर महसूस कर रही हूं। यहां पर मुझे समस्त सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है, जो किसी प्रायवेट अस्पताल की सेवाओं के बराबर है।

इसके पश्चात जिला चिकित्सालय के ब्लेक फंगस वार्ड में उपचाररत मरीजों से भी स्वास्थ्य मंत्री द्वारा वीडियो कॉल के माध्यम से शाजापुर जिले के निवासी श्री राहुल पिता कैलाशचन्द्र मालवीय से संवाद किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि वे जिला चिकित्सालय के ब्लेक फंगस वार्ड में भर्ती हुआ था तो मेरी हालत काफी गंभीर थी। मुझे यह विश्वास ही नहीं था कि अब मैं स्वस्थ्य हो पाउंगा या नहीं। फिर यहां के चिकित्सक डॉ.पीएन वर्मा एवं डॉ.अंशु वर्मा द्वारा मुझे लगभग दो माह से निरन्तर उपचार प्रदान किया जा रहा है, जिसके कारण मैं गंभीर जानलेवा स्थिति से बाहर आ पाया हूं। दोनों चिकित्सकों के उपचार एवं यहां की स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण मै अब स्वस्थ्य महसूस कर रहा हूं। मुझे आशा है कि मैं जल्द ही पूर्ण स्वस्थ्य हो जाऊंगा।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी द्वारा किये गये वीडियो संवाद के दौरान सीएमएचओ डॉ.महावीर खण्डेलवाल, डॉ.पी.एन.वर्मा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, डॉ.जी.एस.धवन, आर.एम.ओ., डॉ.अभिषेक जीनवाल, अस्पताल प्रबंधक, डॉ.अजय निगम, चिकित्सा विशेषज्ञ, श्री दिलीप सिंह सिरोहिया, जिला विस्तार एवं माध्मय अधिकारी एवं नर्सिंग वार्डो मे कार्यरत नर्सिंग प्रभारी उपस्थित थे।

संवाद के दौरान बताया गया कि जिला उज्जैन में वर्तमान में कोरोना संक्रमण की स्थिति लगभग नियंत्रण में है। यहां लगभग एक माह से कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या शून्य है। उज्जैन जिले के लिये आबादी के मान से और अधिक वेक्सीन डोज प्रदान करने हेतु निवेदन किया गया। यह भी बताया कि कोविड अस्पताल माधव नगर, चरक भवन में ऑक्सीजन प्लान्ट क्रियाशील है, जिससे पर्याप्त मात्रा मे ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा सकेगी एवं पर्याप्त उपकरण उपलब्ध हैं। आगामी संभावित तीसरी लहर हेतु जिले में पर्याप्त व्यवस्था एवं पूर्ण बंदोबस्त कर लिये गये हैं, जिससे की आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके। सीएमएचओ द्वारा यह भी बताया गया कि जिला चिकित्सालय के ब्लेक फंगस वार्ड में सिविल सर्जन डॉ. वर्मा द्वारा स्वयं के व्यक्तिगत उपकरण के द्वारा ब्लेक फंगस के मरीजों का उपचार एवं ऑपरेशन निःशुल्क किया जा रहा है, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा प्रशंसा व्यक्त की गई।

स्वास्थ्य मंत्री के संवाद के दौरान उनके द्वारा जिला उज्जैन में प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की प्रशंसा एवं विभाग के अधिकारियों के कार्यो की सराहना की गई और निरन्तर बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं उपलब्ध कराने हेतु प्रेरित किया गया।