Indore News: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाना पड़ा भारी, गहरे पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत

Mohit
Published on:

इंदौर: इंदौर के कुलकर्णी भट्टा क्षेत्र के दो बच्चों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मानाने बड़वाड के नजदीक चिड़िया भड़क वाटरफॉल गए दो बच्चों के गहरे पानी में जाने से मौत हो गई है. हादसे की वजह दोनों को पांव फिसल कर गिरने से बताई जा रही है. वहीं, इन्हीं के एक और दोस्त को वहां मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से बचाया.

ऐसा बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार शाम 5:30 बजे की है. जब दीपक, नितिन और गणेश नमक बच्चे अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ पिकनिक मानाने चिड़िया भड़क गए थे. पानी में नहाने के दौरन नितिन का पांव गहरे पानी में फिसल गया और वह पानी में डूबता चला गया. वहीं नितिन को बचाने के लिए दीपक ने भी गहरे पानी में छलांग लगा ली.

दोनों को गहरे पानी में डूबता देख गणेश भी गहरे पानी में जाने लगा लेकिन समय रहते वहां मौजूद लोगों ने उसे खिंचकर बाहर निकाल लिया. गहरे पानी में डूबने से दीपक और नितिन की मौके पर ही मौत हो गई.