Indore News: इंदौर नगर निगम चलाएंगे पति – पत्नी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 13, 2021

सोमवार को शिवराज सरकार ने 29 IAS अफसरों का तबादला कर दिया है. जानकारी के लिए बता दें कि यह सभी अफसर जिला पंचायतों और जिलों में अपर कलेक्टर व SDO पदस्थ थे. इस तबादले में एक बार फिर से इंदौर का CEO बदला गया है. इंदौर में CEO स्थान पर मंदसौर जिला पंचायत में CEO ऋषभ गुप्ता को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, आईएएस भव्या मित्तल को अपर आयुक्त नगर निगम पदस्थ किया गया है.


ख़ास बात यह है कि इस बार नगर निगम में पहली बार पति-पत्नी अधिकारी एक साथ जिला संभालेंगे। जी हां CEO ऋषभ गुप्ता और पत्नी आईएएस भव्या मित्तल दोनों पति-पत्नी कार्यभार संभालेंगे। बता दें कि प्रशासन विभाग ने सोमवार को अलग-अलग आदेश जारी किए. इन आदेशों के मुताबिक 8 जिला पंचायतों के मुख्य अधिकारी (CEO) को बदला गया है. इस सूची में पटले का नाम भी शामिल था, जो मैटरनिटी लीव पर हैं. गौरतलब है कि, इससे पहले स्मार्ट सिटी का चार्ज अपर आयुक्त संदीप सोनी संभाल रहे थे.