पिकनिक मनाने गए 2 छात्र खुड़ैल कुंड में डूबे, तलाश जारी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 11, 2021

इंदौर : अक्सर आपने देखा होगा बारिश का मौसम शुरू होते ही पिकनिक मनाने का सिलसिला लोगों द्वारा शुरू हो जाता है। ऐसे में कई हादसों की खबर सामने आती है उसके बावजूद लोग ऐसे स्थानों पर जाने से नहीं डरते है और हादसों का शिकार हो जाते है। इसी कड़ी में आज खुड़ैल थाना क्षेत्र के जंगल में बसे मुहाड़ी गांव से 500 मीटर दूर पिकनिक मनाने गए चार छात्रों में से दो छात्र पानी के कुंड में नहाते समय डूब गए। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तलाशी शुरू की। रात हो जाने के कारण दोनों का पता नहीं चला।


डीएसपी अजय वाजपेयी के अनुसार रविवार सुबह 6 दोस्त इंदौर से पिकनिक मनाने के लिए मुहाड़ी गाव में बने मुनादी फाॅल गए थे। दोपहर करीब 1 बजे 5 दोस्त नहाने के लिए अंदर खाई में उतरे। गहराई में जाते ही हसन (18) पिता दिलबर खान और नाजिम (18) पिता इलियास खान पानी में डूब गए। साथ में मौजूद दोस्त तालीम अमन व अन्य दो दोस्तों ने ग्रामीणों को सहायता के लिए बुलाया।

कम्पेल चौकी को भी सूचना दी गई। एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, लेकिन अंधेरा ज्यादा होने के कारण टीम सुबह सर्च अभियान चलाएगी। पुलिस के मुताबिक सभी छात्र थे। कुछ 12वीं की पढ़ाई कर रहे थे साथ ही कुछ एनआईआईटी की तैयारी कर रहे थे। फिलहाल जांच जारी है सभी के परिजनों से पूछताछ जारी है।