इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा विगत दिवसो में शहर के विभिन्न स्थानो पर अधिक वर्षाकाल के दौरान जल जमाव की स्थिति से निपटान हेतु विभिन्न स्थानो का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा शहर के ऐसे स्थान जहां पर अधिक वर्षा के दौरान जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होती है, वहां पर धीरे-धीरे जल निकासी होती है, ऐसे स्थानो से स्टाॅम वाॅटर लाईन, चेम्बर को क्लीयर करते हुए, कच्ची नाली खोदकर जल निकासी किये जाने के संबंध में निर्देश दिये गये थे।
आयुक्त सुश्री पाल द्वारा चन्द्रभागा पुल के पास कलाल कंुज स्थित नाली और उसके आस-पास के क्षेत्र के स्टाॅम वाॅटर लाईन के चेम्बर एवं जल निकासी में आ रहे अवरोध व जाली की सफाई के लिये संबंधित झोनल अधिकारी व सहायक सीएसआई को नाला सफाई व चेम्बर क्लीयर करवाने के निर्देश दिये गये थे, जिसके तहत निगम द्वारा चन्द्रभागा पुल के पास स्टाॅम वाॅटर लाईन को क्लीयर करते हुए, वार्ड 61 स्थित कलाल कुंज मस्जिद से चन्द्रभागा हनुमान मंदिर तक जेसीबी के माध्यम से बडी मात्रा में गाद निकालने का कार्य लगातार किया जा रहा है।
इसके साथ ही आयुक्त द्वारा विगत दिवस व्यास पुल के पास भी निरीक्षण के दौरान नाला सफाई कार्य के निर्देश के क्रम में निगम द्वारा त्वरित नाला सफाई का कार्य प्रारंभ करते हुए, झोन 2 वार्ड 6 कसेरा बगीची, बडा गणपति के पास नाला सफाई का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है, साथ ही भक्त प्रहलाद नगर में स्टाॅम वाॅटर लाईन क्लीयरिंग व झोन 2 के अंतर्गत धार रोड के पास शासकीय अस्पताल के समीप भी स्टाॅम वाॅटर लाईन सफाई का कार्य किया जा रहा है।
आयुक्त द्वारा शहर के विभिन्न स्थानो पर स्टाॅम वाॅटर लाईन व सीरेज लाईन के साथ ही चेम्बर सफाई का कार्य अभियान के तहत करने के निर्देश के क्रम में निगम द्वारा झोन 15 वार्ड 73 के तहत माणिकबाग क्षेत्र में भी स्टाॅम वाॅटर लाईन, चेम्बर व सीवरेज लाईन व चेम्बर सफाई का कार्य तेजी से किया जा रहा है।