इंदौर।शहर का विकास कभी अफसरों के कारण, तो कभी जनप्रतिनिधियों के कारण देरी से होता है, लेकिन पहली बार एक ठेकेदार की गलती के कारण पुल बनाने का सर्वे देरी से हो पाएगा।
मामला इंदौर विकास प्राधिकरण का है। रेडिसन चौराहा, भंवरकुआं, विजय नगर, आईटी पार्क, मूसाखेड़ी, खजराना, एमआर-9 पर फ्लायओवर ब्रिज बनाने के लिए सर्वे कराने का टेंडर बुलाया था। ये काम करने के लिए आईडीए ने न्यूनतम कीमत पचास लाख रुपए तय की। एक कंसल्टेंट ठेकेदार ने जो काम मात्र 165 रुपए में करने का दावा कर दिया। बाद में ठेकेदार बोला कि मुझसे गलती हो गई।
सबसे कम रेट आने के कारण आईडीए मुसीबत में पड़ गया। ठेकेदार के मना करने के बाद आईडीए ने यह टेंडर निरस्त कर दिया। अब नए सिरे से टेंडर बुलाया है, जिसमें आठ चौराहों के अलावा लवकुश चौराहा, महूनाका और सुपर कॉरिडोर पर देपालपुर चौराहा का टेंडर भी बुला लिया है। इन ग्यारह चौराहों के पुल पर सर्वे होने के बाद पुल बनाने का काम किया जाएगा। इसके अलावा पहली बार इंदौर विकास प्राधिकरण दस फुट ऊंचाई के दस हजार से ज्यादा पौधे लगाएगा। ये पौधे स्कीम-78 के बगीचे में लगेंगे। राजेंद्र नगर में अधूरे बने ऑडिटोरियम को संस्कृति विभाग से वापस ले लिया है।
अब यह ऑडिटोरियम पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप के आधार पर निजी हाथों में सौंपा जाएगा। आईडीए अभी तक लगभग बीस करोड़ रुपए खर्च कर चुका है। जो भी संस्था संचालन के लिए लेगी, उनको लगभग दस करोड़ रुपए और खर्च करना पड़ेंगे। आईडीए अध्यक्ष पवन शर्मा और सीईओ विवेक श्रोत्रिय ने बताया कि आरई-टू को एमआर-9 कनाडिय़ा रोड से जोडऩे के एक किलोमीटर तक की सड़क बनाई जाएगी, ताकि ट्रैफिक का दबाव कम हो सके। इसके अलावा एमआर-10 से एमआर-9 को जोडऩे वाली 1.10 किलोमीटर, आरई-टू कनाडिय़ा रोड से बिचौली हप्सी को जोडऩे वाली 1.70 सड़क बनाई जाएगी।
इसके अलावा एमआर-10 से बिचौली हप्सी तक 3.80 किलोमीटर की सड़क बनाई जाना है। इंदौर विकास प्राधिकरण से जुड़ी हाउसिंग सोसायटियों में लगभग 700 प्लाट देना बाकी हैं। इनको देने के लिए सहकारिता विभाग के उपायुक्त से सूची बुलवाई है। इसके लिए कलेक्टर को अधिकृत किया है। एक महीने में सूची बनने के बाद ये प्लाट दे दिए जाएंगे। पिपलियाहाना चौराहे के पास बन रहे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पूल को भी पूरा बनने के बाद निजी हाथों में सौंपा जाएगा। इस स्वीमिंग पूल में बारह सौ लोगों के बैठने के लिए दर्शक दीर्घा बनाई गई है। यहां पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कॉम्पीटिशन हो सकेगा।