इंदौर जिले के प्रभारी तथा जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आज अधिकारियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की स्थिति की जानकारी लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मांगलिया स्थित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में पहुंचकर टीकाकरण कार्य का जायजा भी लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों तथा मरीजों से चर्चा की और उन्हें उपचार संबंधी उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने आश्वस्त किया कि कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए शासन-प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध होकर कार्य कर रहा है।
मंत्री सिलावट ने मरीजों को दिये जाने वाले भोजन को स्वयं खाकर गुणवत्ता का परीक्षण किया
अपने भ्रमण के दौरान मंत्री सिलावट ने कोविड केयर सेंटर मांगलिया में मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर बताया गया कि मरीजों को सुबह शाम पोषण युक्त नाश्ता और दोनों समय भोजन, चाय तथा स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। मंत्री सिलावट ने मरीजों को दिए जाने वाले भोजन को स्वयं चख कर उसके गुणवत्ता का परीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मरीजों की सुविधाओं में किसी भी तरह की कमी नहीं रखी जाये।
मरीजों से की चर्चा
मंत्री सिलावट ने मांगलिया कोविड केयर सेन्टर में भर्ती मरीजो से चर्चा की। उन्हें उपलब्ध करायी जा रही सुविधा की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वे धैर्य रखे । उनका समुचित उपचार किया जा रहा है। इलाज में कोई कसर नहीं रखी जायेगी, उन्हें शीघ्र स्वस्थ्य किया जायेगा। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि इलाज में कोई कमी नहीं रखी जाय। बेहतर से बेहतर इलाज एवं सुविधाएं देवें।
चिकित्सको एवं पैरामेडिकल स्टाफ का हौसला बढ़ाया
मंत्री जी सिलावट ने अपने निरीक्षण के दौरान मरीजों के इलाज में दिन-रात समर्पण एवं सेवा भाव से अथक प्रयास कर रहे चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ से भी चर्चा की। उन्होंने उनका हौसला बढ़ाया। सिलावट ने उनके समर्पण एवं सेवा भाव की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया। सिलावट ने कहा कि पीड़ित मानवता की बड़ी सेवा है।
मंत्री सिलावट ने टीकाकरण कार्य का जायजा लिया
मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अपने भ्रमण के दौरान मांगलिया तथा डकाचिया में स्थित टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण कर टीकाकरण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने टीका लगवाने आए युवाओं तथा अन्य ग्रामीणों से चर्चा की और उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण करवा कर उन्होंने समाज तथा स्वयं को सुरक्षित रखने की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने टीका लगाने वाले कर्मियों को भी बधाई दी और कहा कि उनके द्वारा समाज की बड़ी सेवा की जा रही है। सिलावट ने टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया।
सिलावट के भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर पवन जैन तथा अभय बेड़ेकर, एसडीएम रवीश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे।