सुपर स्पेशलिटी पहुंचकर मंत्री सिलावट ने मरीजों के परिजनों का हौसला बढ़ाया

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 2, 2021

इंदौर : जल संसाधन एवं इंदौर के प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने आज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने वहाँ भर्ती मरीज़ों के परिजनों से भेंट की और उन्हें ढाढ़स बँधाया।


मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीज़ जल्दी ही स्वस्थ होकर अपने घरों में लौटेंगे। मंत्री श्री सिलावट ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ़ से भी भेंट की और उनके द्वारा की जा रही मानव सेवा के लिए उन्हें मध्य प्रदेश सरकार की तरफ़ से आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।सुपर स्पेशलिटी पहुंचकर मंत्री सिलावट ने मरीजों के परिजनों का हौसला बढ़ायाउन्होंने कहा कि इस कठिन काल में हम सभी के प्रयासों से कोरोना की विभीषिका को कम करने में सफल होंगे। मंत्री श्री सिलावट ने अस्पताल परिसर में लायंस क्लब के सहयोग से मरीज़ों के परिजनों के लिए सुद्ध पेयजल व्यवस्था का भी शुभारंभ किया।