केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने खुद को बताया Nepo Kid, बोले ‘मुझे गर्व है लेकिन ….

Shivani Rathore
Published:

हल्के-फुल्के अंदाज में एएनआई पॉडकास्ट पर चिराग पासवान ने पार्टी और परिवारवाद को लेकर बातचीत की। खुद को नेपो किड बताते हुए उन्होंने कहा कि परिवारवाद को लेकर चुनौतियां जरूर हैं लेकिन परेशानी नहीं। चिराग ने इस दौरान अपने चाचा पशुपति कुमार को लेकर भी बातचीत की।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने माना कि परिवारवाद को लेकर चुनौतियां हैं, जो दोधारी तलवार की तरह हैं। इससे वे बिलकुल भी परेशान नहीं हैं। उन्होंने कहा की उनका नाम पार्टी प्रमुख के तौर पर खुद नहीं उछला था बल्कि उन्होंने अपने आप को साबित करने के लिए ये जिम्मेदारी ली है। लोजपा (टूट से पहले) के संस्थापक दिवंगत रामविलास पासवान के बेटे फिलहाल केंद्र में मंत्री पद के साथ-साथ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। उनका कहना है की वो परिवारवाद को एक चुनौती मानते हैं और इसे दोधारी तलवार की तरह देखते हैं।