बैठक के बाद भाजपा विधायक की हार्ट अटैक से हुई मौत, पीएम ने सोशल मीडिया पर लिखकर जताया शोक

Author Picture
By Praveen ShuklaPublished On: January 2, 2026

उत्तर प्रदेश के फरीदपुर से भाजपा विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल का गुरुवार को अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया। सर्किट हाउस में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में बैठक समाप्त होने के बाद वे अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ पंडाल में भोजन कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें अचानक बेचैनी हुई और सीने में तेज दर्द उठने लगा। तबीयत बिगड़ने पर वे पंडाल से बाहर आए और सर्किट हाउस के एक कक्ष में कुछ देर लेटे,लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ।

स्थिति गंभीर देख उनके ड्राइवर और गनर उन्हें तुरंत मेडिसिटी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर इलाज शुरू किया। हालांकि इलाज के कुछ ही समय बाद विधायक ने अंतिम सांस ले ली। उस समय सर्किट हाउस में मौजूद अन्य मंत्री और अधिकारी उनकी तबीयत बिगड़ने से अनजान थे। निधन की सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधि और अधिकारी अस्पताल पहुंचे। प्रो. श्याम बिहारी लाल फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार भाजपा विधायक थे और पीलीभीत रोड स्थित शक्ति नगर कॉलोनी में रहते थे।

प्रो. श्याम बिहारी लाल का जन्म 1 जनवरी 1966 को शाहजहांपुर जिले में हुआ था और उन्होंने एक दिन पहले ही परिवार के साथ अपना 60वां जन्मदिन मनाया था। उनके परिवार में पत्नी,दो बेटियां और एक बेटा हैं। निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर शोक जताते हुए उन्हें जनहित में समर्पित कर्मठ नेता बताया और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। विधायक के असमय निधन से राजनीतिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर है।