गोवा में भारी बारिश, घूमने गए 80 पर्यटक पाली वाटरफॉल में फंसे; रेस्क्यू जारी

Share on:

घूमने गए 80 पर्यटक गोवा के पाली वाटरफॉल में फंस गए हैं। प्रशासन की टीमें फ़िलहाल उनको निकालने में लगी हैं। लगातार बारिश के कारण अधिकारियों ने बताया कि हालात काफ़ी खराब हो रहे हैं। नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। तेजी से लोगों को बचाने का काम चल रहा है।

बारिश के कारण गोवा में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बारिश के कारण रविवार दोपहर तक कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी हैं। भारी बारिश के बीच अधिकारियों ने बताया कि पाली वाटरफॉल घूमने आए 80 पर्यटक फंस गए हैं। लोगों को निकालने के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। पर्यटकों के फंसे होने की पुष्टि उत्तरी गोवा के एसपी अक्षत कौशल ने की है।

फ़िलहाल एसपी ने दावा किया कि स्थिति काबू में है। 50 लोगों को अभी तक बचाया जा चुका है। वहीं, 30 लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है।