Indore Corona :ड्राइव इन कोविड-19 सेंटर पर मात्र ₹600 में कराएं जांच

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 27, 2021

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि निगम द्वारा प्रदेश मैं नागरिकों की सुविधा हेतु पहला ड्राइव इन कोविड-19 टेस्ट सेंटर दशहरा मैदान संपूर्ण सोडाणी डायग्नोस्टिक क्लीनिक और नेहरू स्टेडियम में सेंट्रल लैब के सहयोग से सेंटर बनाया गया है जहां पर नागरिक अधिक से अधिक जांच करा सके इस को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त दोनों संस्थाओं द्वारा आगे आकर सहमति देते हुए पूर्व में जो ₹700 का शुल्क निर्धारित किया गया था उसे संशोधित करते हुए अब ₹600 में कोविड की जांच की जावेगी !


विदित हो कि शासन द्वारा कोविड टेस्ट हेतु शुल्क राशि ₹700 की राशि निर्धारित की गई किंतु निगम द्वारा उपरोक्त दोनों जांच एजेंसियों की सहमति से जांच शुल्क राशि में कमी की जा कर नागरिकों की सुविधा हेतु राशी रुपए 600 निर्धारित की गई है !

निगम का उद्देश्य है कि शहर के नागरिक कम से कम समय में बिना किसी परेशानी के कोविड की जांच करा सके इस हेतु यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है साथ ही इसमें शुल्क में कमी की जा कर ₹600 की राशि का शुल्क निर्धारण किया गया है जांच हेतु सैंपल लेने के बाद 24 घंटे में रिपोर्ट दी जावेगी !

आयुक्त सुश्री पाल द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि यदि उन्हे किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं तो वह तत्काल जांच करा वे ताकि कोरोना संक्रमण होने की स्थिति मैं यथा समय उसका इलाज कराया जा सके