इंदौर के ‘पारस’ पर चढ़ा राम भक्ति का जुनून, साइकिल से पहुंचे अयोध्या

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 19, 2024

Indore News : इन दिनों अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण- प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में जोश नजर आ रहा है, जिसे देखो वह चारो ओर श्री राम की भक्ति में रंगा हुआ नजार आ रहा है। आपको बता दे कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने में बस अब मात्र तीन दिन का समय बाकी रह गया है। ऐसे में कई सारे श्री राम के भक्त सामने आ रहे है, जो राम जी के आगमन पर पैदल , तो कोई साइकिल से अयोध्या के लिए निकल पड़े है।

इंदौर के 'पारस' पर चढ़ा राम भक्ति का जुनून, साइकिल से पहुंचे अयोध्या

इस बीच इंदौर शहर के एक बिजनसमैन भी चर्चाओं का विषय बने हुए है। जी हां, आपको बता दे कि शहर के बाजमोहल्ला निवासी पारस जैन तीन दिन पहले इंदौर से साइकिल पर निकले और बुधवार रात अयोध्या पहुंचे। यहां पूजा अर्चना के बाद राम मंदिर के दर्शन करते हुए वे शुक्रवार साइकिल से इंदौर के लिए वापसी करेंगे।

जानकरी के मुताबिक इंदौर स्थित बाजमोहल्ला निवासी इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनसमैन पारस जैन, जिनकी उम्र 48 साल बताई जा रही है। अयोध्या पहुंचे पारस रनिंग और नाइकिलिंग के लिए पहचाने जाते है। आपको बता दे कि जैन दक्षिण अफ्रीका में 90 किलोमीटर की दौड़ में भाग लेकर सबसे आगे आए थे। इसके साथ ही पारस दिल्ली, मुंबई, लेह और पुणे की निंग कॉम्पीटीशन में भी हिस्सा रह चुके है। इंदौर के 'पारस' पर चढ़ा राम भक्ति का जुनून, साइकिल से पहुंचे अयोध्या

बताया जा रहा है कि चार दिन में 1080 किमी का सफर तय कर पारस अयोध्या पहुंचे। यानी पारस जैन ने रोजाना करीब 250 किमी साइकिल चलाई है। वहीं पारस जैन की इस यात्रा यात्रा से खुश उनके भाई महावीर जैन ने कहा- पारस जब अयोध्या के लिए निकले तब महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने विश्राम बाग पर उनका स्वागत किया। इस दौरान उनके परिजनों में पत्नी शीतल जैन, बेटा कनिका समेत बेटा साहिल जैन भी मौजूद रहे।