इंदौर महापौर ने व्यापारियों से की चर्चा, जल्द होगा स्कीम नंबर 71 का विकास

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर के विभिन्न स्थानो पर किये जा रहे विकास कार्यो की श्रृंखला में ही शहर के औद्योगिक व व्यापारिक क्षेत्रो के विकास के क्रम में आज स्कीम नंबर 71 इण्डस्ट्रील क्षेत्र के व्यापारियो के साथ जनभागीदारी से विकास कार्यो के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी, भवन अधिकारी व स्कीम नंबर 71 इण्डस्टील क्षेत्र के व्यापारी अभय अग्रवाल, गोविंद सचदेवा, गोपाल गोयल, शरद गोयल, रत्नेश डोंगिया, प्रताप दुबे, गोपाल अग्रवाल व बडी संख्या में क्षेत्रीय व्यापारिकगण उपस्थित थे।

इस अवसर पर महापौर भार्गव ने कहा कि विगत 6 दिनो पहले इस क्षेत्र के व्यापारियो से मेरी मुलाकात हुई थी, की स्कीम नंबर 71 में औद्योगिक क्षेत्र में मुलभूत सुविधाऐं जैसे की सडक निर्माण, सीवेरज लाईन व स्टॉम वॉटर लाइन का अभाव है, जिसके कारण क्षेत्र में व्यापारियो को आवागमन के साथ ही अन्य समस्याएं आती है। इस पर मेरे द्वारा स्कीम नंबर 71 में आने का कहा गया था, आज यहां पर मैं निगम अधिकारियो के साथ क्षेत्र के विकास के संबंध में क्षेत्र के व्यापारियों से चर्चा की गई।

 

महापौर भार्गव द्वारा स्कीम नंबर 71 औद्योगिक क्षेत्र में व्यापारीक संगठन के पदाधिकारियो के साथ ही निगम अधिकारियो के साथ क्षेत्र में सडक निर्माण, सीवरेज लाईन डालने का कार्य तथा स्टॉम वॉटर लाइ्रन डालने के संबंध में प्लान तैयार करने के निर्देश दिये गये, साथ ही औद्योगिक क्षेत्र स्कीम नंबर 71 में सडक निर्माण, सीवरेज लाईन डालने का कार्य तथा स्टॉर्म वाटर लाइन डालने संपूर्ण कार्य निगम द्वारा जनभागीदारी से करने के संबंध में चर्चा की गई। महापौर के इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से व्यापारियो द्वारा सहमति प्रदान की गई, साथ ही क्षेत्रीय व्यापारियो के साथ निगम अधिकारियो की टीम बैठक कर प्राथमिकता के काम को प्रारम्भ करने के पूर्व व्यापारिकगण जनभागीदारी के तहत जो-जो कार्य किये जाने है उस पर भी सहमति प्रदान की गई।