अश्विनी वैष्णव के ट्विट पर विधायक मेंदोला ने भेजा IT कंपनी कॉग्निजेंट को दिया इंदौर आने का न्यौता

Suruchi
Published on:

इंदौर। विधायक रमेश मेंदोला ने कल केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के एक ट्विट पर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी IT कंपनी कॉग्निजेंट को इंदौर आने का न्यौता दिया है।उनके इस न्यौते को आगे बढ़ाते हुए IIM ke डायरेक्टर हिमांशु राय ने भी इंदौर में उनके स्वागत की बात कही है। गौरतलब है कि कल कॉग्निजेंट के सीईओ रविकुमार ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक ट्विट किया।

उन्होंने लिखा कि कॉग्निजेंट को भारत के टीयर 2 शहरों में भी विस्तार करना चाहिए। विधायक मेंदोला ने उनके इस ट्विट पर तत्काल कॉग्निजेंट के सीईओ को इंदौर आने का न्यौता दे दिया। मेंदोला ने लिखा कि देश के सबसे स्वच्छ शहर #इंदोर में @Cognizant का स्वागत है. रवि जी को संबोधित कर उन्होंने लिखा कि इंदौर देश का अकेला शहर है जहां IIM भी है और IIT भी, जहां इन्फोसिस भी है और TCS भी, जहां 150 से ज्यादा इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स है इंटरनेशनल_एयरपोर्ट भी है और मेट्रो भी, जो देश के हर बड़े शहर से ट्रेन से भी जुड़ा है और सड़क से भी, जहां का मौसम भी बेहतर है,इंफ्रास्ट्रक्चर भी और मेहमाननवाजी भी।


Iim के डायरेक्टर हिमांशु राय ने मेंदोला की बात को आगे बढ़ाते हुए ट्विट किया कि ये बिलकुल सही है उद्योग मित्र नीति और टेलेंट पुल के चलते इंदौर कोगनिसेंट के लिए बेहतर विकल्प होगा।