MP के उद्योगपतियों को वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में शामिल होने का मिला आमंत्रण, पूंजी लगाने का मिला सुनहरा अवसर

Suruchi
Published on:

गुजरात सरकार के उद्योग और व्यापार कमेटी ने कैबिनेट मंत्री एवं अधिकारियों के साथ इंदौर में रोड शो करते हुए सभी को 10, 11, 12 जनवरी को वाइब्रेंट गुजरात समिट में आने का आमंत्रण दिया l ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट की टीम ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के रोड शो में आज भागीदारी की l किस प्रकार से मध्य प्रदेश और गुजरात आपस में मिलकर एक दूसरे को सहयोग करके आर्थिक गतिविधियों को बढ़ा सकते हैं, रोजगार में वृद्धि कर सकते हैं, एक्सपोर्ट को बढ़ा सकते हैं, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर और सर्विस सेक्टर में नए परिवर्तन ला सकते हैं l इन्हीं सब विषय पर 1-2-1 मीटिंग हुईl

संस्था के अध्यक्ष दीपक भंडारी ने बताया कि गुजरात के कैबिनेट मंत्री कुबेर भाई डिंडोर और द्वितीय कैबिनेट मंत्री भानु बहन बबरिया ने GFID के प्रतिनिधि मंडल से करीब व्यक्तिगत रूप से 1 घंटे चर्चा की और गुजरात आने का आमंत्रण दिया तथा मध्य प्रदेश के लिए विशेष रूप से समिट में एक पोर्शन ट्रेड फेयर में आवंटित करने का भी आश्वासन दिया l जिसमें केमिकल, फार्मास्यूटिकल्स, इंजीनियरिंग गुड्स, माइनिंग कंपनी, इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्सटाइल, कन्फेक्शनरी, आयुर्वेद, फूड प्रोसेसिंग, रबर इंडस्टरीज, जेम्स एंड ज्वेलरी इत्यादि पर चर्चा हुई l

किस प्रकार से हम स्किल डेवलपमेंट में मिलकर काम कर सकते हैं l मंत्री कुबेर भाई ने अपने उद्बोधन में मध्य प्रदेश और गुजरात को औद्योगिक क्षेत्र में एक दूसरे की मदद करना चाहिए इस बात पर जोर दिया lजिसमें विशेष रूप से स्किल्ड मैनपॉवर, टेक्नोलॉजी ,लैंड बैंक की शेयरिंग और विभिन्न सूक्ष्म मध्य लघु एवं कुटीर उद्योगों को आपस में जोड़ने पर बल दिया और बताया कि मैं मोदी जी की ओर से आप सभी को आमंत्रित कर रहा हूं l हम लोग आपका इंतजार करेंगे l नरेंद्र मीणा मैनेजिंग डायरेक्टर ,गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने अपने प्रेजेंटेशन में गुजरात और भारत के साथ विकास की पूरी जानकारी दी और निवेश के फायदे को बताया l

साथ ही हजीरा, मुंद्रा और कांडला तीन बड़े पोर्ट गुजरात में स्थित है l मध्य प्रदेश के एक्सपोर्टर बहुत ही कम फरेट और कॉटेज में अपने माल को पूरी दुनिया में गुजरात के रास्ते भेज सकते हैं क्योंकि दोनों की सीमाएं आपस में जुड़ी हुई है l नर्मदा नदी भी आपस में दोनों को एक सूत्र में पिरोए हुए हैं जिसमें वाटर टूरिज्म एवं वाटर कमर्शियल ट्रांसपोर्टेशन का एक बहुत बड़ा नया क्षेत्र खुल सकता है जिससे दोनों राज्यों को फायदा होगा l मोरबी की टाइल्स इंडस्ट्रीज के साथ भी मिलकर उसे उद्योग को बढ़ाने के लिए चर्चा हुई l

गिफ्ट सिटी जो की डायमंड के क्षेत्र में विश्व में नंबर वन है वहां सूरत में कुछ व्यापारियों ने निवेश इच्छा जताई l माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना धोलेरा सिटी जो विश्व का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर के हब के रूप में वह विकसित करना चाह रहे हैं और जो कि दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से जुड़ा हुआ है और एशिया का एक ग्रोथ इंजन बनने जा रहा है, उस विषय में भी चर्चा हुई, प्रेजेंटेशन हुए l संस्था की ओर से राजेश गुप्ता राजकुमार साबू राजेश अग्रवाल राज व्यास आनंद रैकवार चंद्रशेखर जैन आदित्य रघुवंशी जितेंद्र शर्मा इत्यादि ने विचार रखें l करीब 3 घंटे रोड शो चला जिसमें 200 के आसपास उद्योगपति एक्सपोर्टर्स ने शिरकत की l