इंदौर : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हाल ही में मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि, मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है और इसका रिजल्ट 3 दिसंबर को जारी कर दिया जाएगा। मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा पर चुनाव होना है।
जिसमें कांग्रेस बीजेपी के अलावा इस बार आम आदमी पार्टी भी पूरी सीट पर चुनाव लड़ने वाली है। ऐसे में चुनाव को लेकर लगातार लोगों को जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है मतदाता प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर प्रशासन हर कड़े कदम उठा रहा है ऐसे में आप आचार संहिता लागू हो चुकी है और नवरात्रि का पर्व भी 15 अक्टूबर से शुरू होने वाला है।
ऐसे में इंदौर कलेक्टर द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि मतदाता प्रतिशत को बढ़ाने के लिए कई तरह की एक्टिविटी का आयोजन किया जाएगा और गरबे के दौरान जो भी मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने का कार्य करेंगे उन्हें उचित नाम दिया जाएगा कलेक्टर द्वारा जानकारी दी गई है।
इसके लिए 51000 31000 और 21000 का इनाम रखा गया है इतना ही नहीं इसके अलावा 10 10000 के अलग से इनाम रखे गए हैं जो जितनी क्रिएटिव तरीके से लोगों को जागरूक करने का काम करेगा उसका एनालिसिस करके उन्हें पुरस्कार दिया जाएगा इतना ही नहीं उन्होंने बताया है कि आचार संहिता के दौरान गरबा महोत्सव में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। गरबा कार्यक्रमों को राजनीति से अलग हटकर आयोजित किया जाएगा।