नवरात्रि के गरबे को चुनाव की राजनीति से अलग रखें प्रशासन, आयोजन को रात 12 तक की दे अनुमति-शुक्ला

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 11, 2023

इंदौर : कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा है कि नवरात्रि उत्सव के दौरान होने वाले गरबे के आयोजन को चुनाव की राजनीति से अलग रखा जाना चाहिए। प्रशासन को चाहिए कि वह गरबे को परंपरागत रूप से दी जाने वाली रात 12 बजे तक की अनुमति दे। शुक्ला ने कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा लागू की गई चुनाव आचार संहिता में ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग पर रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक के लिए प्रतिबंध होता है।


चुनाव आयोग के द्वारा यह प्रतिबंध खास तौर पर राजनीतिक कार्यक्रमों के आयोजन को ध्यान में रखते हुए लगाने का प्रावधान किया गया है। इस स्थिति को जिला प्रशासन को भी समझना चाहिए। इस बारे में आवश्यकता होने पर राज्य निर्वाचन अधिकारी अथवा केंद्रीय निर्वाचन आयोग से भी सलाह मशविरा किया जाना चाहिए। नवरात्रि के 9 दिन का पर्व मां की साधना और आराधना का पर्व है। इस दौरान भक्तों के द्वारा गरबे किए जाते हैं।

प्रशासन को चाहिए कि गरबा उत्सव के आयोजन को परंपरागत तरीके से जैसी अनुमति मिलती रही है इस तरह की अनुमति देने की दिशा में पहल की जाए। शुक्ला ने कहा कि मालवा में गरबा उत्सव का आयोजन रात को 8:00 बजे के बाद से शुरू होता है। ऐसे में 10:00 बजे उसे बंद करने का निर्देश दिया जाएगा तो फिर यह आयोजन पूरी तरह से अव्यवस्थित हो जाएगा।