इंदौर राइटर्स क्लब ने वरिष्ठतम पत्रकार उमेश रेखे को सम्मानित किया

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : राइटर्स क्लब द्वारा आज इंदौर शहर के वरिष्ठतम पत्रकार उमेश रेखे का सम्मान किया गया पूर्व विधायक अश्विन जोशी सुभाष खंडेलवाल, भारत सक्सेना अशोक देवले ,अर्जुन राठौर, राजेंद्र सिंह चौहान चंद्रशेखर बिरथरे इस अवसर पर मौजूद थे। पूर्व विधायक अश्विन जोशी ने उमेश रेखे को फूल माला पहनाई और इसके पश्चात शाल ओढ़ाकर तथा श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया गया।

इस अवसर पर उमेश रेखे बेहद भावुक हो गए उन्होंने बताया कि वे इस समय स्व.अभय छजलानीजी के बाद सबसे अधिक उम्र के पत्रकार हैं। दैनिक जागरण से उन्होंने पत्रकारिता शुरू की और इसके बाद वे इंदौर समाचार से जुड़ गए वर्तमान में ई एम एस समाचार एजेंसी के लिए काम कर रहे हैं 85 वर्ष से अधिक की उम्र होने के बावजूद पत्रकारिता का उनका सफर आज तक जारी है।

उन्होंने बताया कि वह अभी तक 40 हजार से अधिक पत्रकार वार्ता अटेंड कर चुके हैं। पत्रकारिता में हो रहे बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि उस जमाने में पत्रकारिता साइकिल पर शुरू की थी और आज पत्रकारिता व्हाट्सएप तक आ गई है।