Indore Breaking : भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभंव पंवार की मौजूदगी में नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा पर हमला करने वाले प्रदेश मंत्री शुभेंद्र गौड़ व नयन सनी पर अनुशासनात्क कार्रवाई करते हुए दोनों को प्रदेश मोर्चा से हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस मारपीट मामले में हाईकमान एक्शन में आ गया है। वहीं, प्रदेशाध्यक्ष वैभव पंवार के निर्देश पर प्रदेश मंत्री शुभेंद्र गौड़ और भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य नयन सोनी को पद से हटा दिया गया है।
गौरतलब है कि इन दोनों आरोपियों पर प्रदेशाध्यक्ष पंवार से मारपीट करने का आरोप हैं। सोशल मीडिया पर विराल वीडियों में ढाबे पर हुई मारपीट और अफरातफरी साफ दिखाई दे रही है। बता दे कि यह पूरा घटनाक्रम प्रदेशाध्यक्ष पंवार के सामने ही हुआ था। वहीं दूसरी ओर इस मामले में कांग्रेस की भी एंट्री हो गई है। कांग्रेस का कहना है कि यह विवाद डेढ़ करोड़ की उगाही के बंटवारे का है।
घटना का CCTV फुटेज आया सामने
हालांकि घटना के बाद ढाबे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा टेबल पर रखी पानी की बॉटल फेंकते नजर आ रहे हैं, उनके साथ मारपीट की घटना भी कैमरे में कैद हुई है।