Indore: विद्युत चोरी,अनियमितता करने वालों पर होगी प्रभावी कार्रवाई, 1 साल में बनाए 6500 से ज्यादा प्रकरण

Deepak Meena
Published on:

इंदौर। जिले में विद्युत चोरी एवं अनियमितता करने वालों पर बिजली कंपनी ने एक वर्ष के दौरान प्रभावी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई इंदौर शहर, महू देपालपुर, बेटमा , गौतमपुरा,हातोद आदि कस्बों के अलावा ग्रामों में भी की गई है। जिले में बारह माह के दौरान लगभग 25000 स्थानों पर चैकिंग की गई। इस दौरान बिजली चोरी, अनियमितता के 6500 प्रकरण बनाए गए।

बनाए गए प्रकरणों के विरूद्ध करीब 18 करोड़ रूपए की वसूली की गई। इंदौर शहर में स्मार्ट मीटरों से छेड़छाड़ करने वालों पर भी कंपनी प्रशासन की ओर से प्रभावी कार्रवाई की गई है। इसमें मीटर खराब होने पर मीटर लागत वसूलना एवं बिजली की एक वर्ष की खपत एवं अन्य शुल्क शामिल है। बिजली कंपनी ने स्पष्ट किया हैं कि अनियमितता, चोरी में संलग्न उपभोक्ताओं, व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।