इंदौर। कलेक्टर एवं खजराना गणेश मंदिर के अध्यक्ष मनीष सिंह के निर्देशन में थैलेसिमिया बीमारी के उपचार के लिये संवेदनशील पहल की जा रही है। इसके तहत खजराना गणेश मंदिर से थैलेसिमिया बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों के उपचार के लिये नि:शुल्क दवा का वितरण किया जायेगा। नि:शुल्क दवा वितरण का कार्य 19 सितम्बर से शुरू किया जा रहा है।
अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर, खजराना गणेश मंदिर के पुजारी अशोक महाराज तथा प्रबंधक घनश्याम मिश्रा ने नि:शुल्क दवा वितरण के लिये की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने दवा वितरण केन्द्र की व्यवस्थाओं को देखा।
बताया गया कि थैलेसिमिया पीडित मरीज जो दवाईयों का खर्च उठाने में सक्षम नही है, उन्हें दवा श्री गणपति मंदिर खजराना प्रबंध समिति इंदौर द्वारा निशुल्क दी जाएगी। इसके लिये दवाईया वितरण केन्द्र खजराना मन्दिर परिसर (कलेक्टर/ अध्यक्ष के कक्ष) में बनाया गया है। जरुरतमंद मरीज आवेदन देकर खजराना मन्दिर से निशुल्क दवाई प्राप्त कर सकते हैं।
बीपीएल कार्ड धारकों के साथ ही जरूरतमंद मध्यम वर्गीय परिवारों के मरीजों को भी यह दवाई पूर्णतः निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इस केन्द्र से सोमवार से रोजाना सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक दवा मिलेगी। रविवार को अवकाश रहेगा। दवा प्राप्त करने के लिये मरीज के 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो, आयरन की रिपोर्ट की फोटोकापी, डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन की फोटोकापी, मरीज एवं अभिभावक के आधार कार्ड की फोटोकापी साथ लाना होगी। दवा वितरण के लिये श्री ओमप्रकाश नेगी, श्री ईलेश चैनानी तथा पुजारी श्री अशोक भट्ट से सम्पर्क किया जा सकता है।