Indore: महाकालेश्वर व ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के लिए शुरू हुई सीधी बस सेवा, ये होगा रूट और समय

Shraddha Pancholi
Published on:

इंदौर: शहर लगातार प्रगति कर रहा है और नई – नई सौगातें इंदौर की झोली में जा रही है। जहां इंदौर को सीधे दिल्ली जाने के लिए ट्रेन की सौगात तो मेट्रो की सौगात मिली और अब शहर को अनंत चतुर्दशी के मौके पर एक और नई सौगात मिल गई है। दरअसल उज्जैन के महाकाल और ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए भक्तों के लिए अब सीधी बस सेवा शुरू की गई है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव नेशुक्रवार को सिटी बस ऑफिस से अमृत योजना के अंतर्गत ज्योतिर्लिंग बस सेवा का शुभारंभ किया

शहर को यह सौगात अनंत चतुर्दशी के मौके पर मिली है। दरअसल अभी तक महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दोनों ज्योतिर्लिंग के बीच सीधे कोई बस सेवा उपलब्ध नहीं थी। इसको देखते हुए दोनों ज्योतिर्लिंग के बीच बस सेवा शुरू की है। सिटी बस ऑफिस से यह सेवा प्रारंभ की गई हैं। यह बस उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के बीच चलेगी।

Must Read- Indore: आयुक्त ने गणेश प्रतिमा एकत्रीकरण स्थानों का किया निरीक्षण, प्रतिमाओं को सुरक्षित व सम्मानपूर्वक विसर्जित करने के दिए निर्देश 

अमृत योजना के अंतर्गत उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग के बीच यह बस की सेवा शुरू की गई है। मध्यप्रदेश के दोनों ज्योतिर्लिंगों के बीच कोई भी अभी तक सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं थी, जिसके बाद इंदौर शहर को अब यह नई सौगात मिलेगी। आपको बता दें कि उज्जैन से ओम्कारेश्वर तक की यात्रा करने के लिए यात्रियों को ₹248 देना होंगे और वही इंदौर से ओम्कारेश्वर के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को ₹150 का शुल्क देना होगा। यह बस दोनों गंतव्य स्थानों से दो-दो बार फेरी करेगी।